हमीरपुर स्थित कल्पवृक्ष परिसर, जिसका जल्द होगा सौंदर्यीकरण। जागरण
जागरण संवाददाता, हमीरपुर। यमुना नदी किनारे स्थित प्राचीन ऐतिहासिक कल्पवृक्ष मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए नगर पालिका द्वारा जिलाधिकारी घनश्याम मीना के निर्देश पर जो प्रस्ताव नगर विकास विभाग को भेजा था, उसे मंजूरी मिल गई है। शासन ने इसके लिए एक करोड़ रुपये का प्रस्ताव स्वीकृत किया है। जिसमें 50 लाख रुपये अवमुक्त भी कर दिया गया है, जिससे पातालेश्वर मंदिर के निकट यमुना घाट का निर्माण भी होगा। हालांकि यमुना नदी में बोटिंग का इंतजार कर रहे लोगों को अभी कुछ इंतजार करना पड़ेगा। शासन में वोट क्लब के प्रस्ताव की प्रक्रिया अभी लंबित है।
बुंदलेखंड के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले हमीरपुर नगर के विकास को लेकर कवायद तेज है। यमुना और बेतवा दो नदियों के बीच बसे हमीरपुर शहर का सौंदर्यीकरण कराने के लिए नगर पालिका द्वारा चल रहे प्रयास के क्रम में हमीरपुर कालपी मुख्य मार्ग किनारे फुटपाथ पर सौंदर्यीकरण कार्य चल रहा है। इसी बीच शासन ने कल्पवृक्ष मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण कार्य को स्वीकृति दे दी है।
नगर पालिका परिषसद ने छह माह पहले जिलाधिकारी घनश्याम मीना के निर्देश पर कल्पवृक्ष परिसर का सौंदर्यीकरण कराने के साथ ही यमुना नदी पर घाट व नदी में बोट क्लब बनाने के लिए करीब दो करोड़ रुपये की लागत का प्रस्ताव शासन को भेजा था। उक्त प्रस्ताव पर शासन ने विचार करते हुए कल्पवृक्ष परिसर के सौंदर्यीकरण, यमुना नदी पर घाट काे मंजूरी दे दी है। शासन से नगर पालिका को इस कार्य के लिए करीब एक करोड़ रुपये के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। शासन ने इसके लिए पहली किस्त के रूप में 50 लाख रुपये जारी भी कर दिए हैं। जल्द ही यमुना नदी पर घाट निर्माण प्रक्रिया पूरी करते हुए शुरू होगा।
इन इन चीजों का कराया जाएगा निर्माण
कल्पवृक्ष परिसर में मेडिटेशन हाल, श्रद्धालुओं के बैठने के लिए कुर्सी व टिनशेड का निर्माण कराया जाएगा। मार्ग प्रकाश व पीने के लिए शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था होगी। सुरक्षा के लिए नदी के किनारे जाली, फुटपाथ निर्माण, आरसीसी नाली निर्माण व सुंदरीकरण का काम कराया जाएंगे। सुरक्षा को देखते हुए कल्पवृक्ष परिसर में कैमरे भी लगाए जाएगे।
बोट क्लब के लिए करना होगा इंतजार
नगर पालिका ने कल्पवृक्ष मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए जो प्रस्ताव भेजा था, उस नदी पर बोटिंग के लिए बोट क्लब का प्रस्ताव भी शामिल था, लेकिन पहले चरण में शासन ने नदी पर घाट, सौंदर्यीकरण, नाला, मार्ग प्रकाश आदि को ही स्वीकृति दी है। जबकि बोट क्लब के लिए प्रस्ताव पर सहमति मिलना शेष है। जिसके लिए पालिका और प्रशासन की कवायद चल रही है।
नगर में विकास के प्रयास जारी हैं, जिलाधिकारी के निर्देशन में कल्पवृक्ष परिसर में सुंदरीकरण व यमुना नदी में घाट निर्माण करा नदी में बोटिंग व्यवस्था कराने की योजना तैयार कर लगभग दो करोड़ का प्रस्ताव तैयार कर नगर विकास विभाग को भेजा गया था। जिसमें एक करोड़ रुपये का बजट की स्वीकृत मिल गई है। जल्द ही कार्य शुरू कराया जाएगा।
- कुलदीप निषाद, चेयरमैन हमीरपुर।
नगर को सुंदर बनाने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं, कल्पवृक्ष में सौंदर्यीकरण के साथ साथ यमुना नदी में बोटिंग सुविधा कराने के भी प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि यहां के लोग बोटिंग का भी आनंद उठा सकें।
घनश्याम मीना, जिलाधिकारी हमीरपुर। |