फाइल फोटो।
जागरण संसू, कटक। कटक जिला आबकारी विभाग ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान विभाग ने करीब 27 लाख रुपये की ब्राउन शुगर और देसी शराब जब्त की है। यह कार्रवाई ग्रामीण रेंज और जिला आबकारी मोबाइल यूनिट ने संयुक्त रूप से की है। आबकारी विभाग को गोविंदपुर थाना क्षेत्र में नशा कारोबार की गुप्त सूचना मिली थी। इसके आधार पर ग्रामीण रेंज की टीम ने बुधवार को छापेमारी अभियान शुरू किया। इसी क्रम में बीजू पटनायक इनडोर स्टेडियम के पास नशा कारोबार की सूचना मिलने पर टीम ने दबिश दी। कटक सती चौक इमामपाड़ा बस्ती निवासी राजू जेना (34) को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से 76 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 7 लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है। इसके बाद टीम ने कटक सदर क्षेत्र के गोपालपुर-बालीकुदा ट्रैफिक पोस्ट के पास छापेमारी कर सती चौक इमामपाड़ा बस्ती निवासी शेख अनवर (32) को पकड़ा। उसके पास से 185 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 19 लाख 30 हजार रुपये बताई गई है। ग्रामीण रेंज की इस कार्रवाई में इंस्पेक्टर मानसी नायक, ओआईसी राजेश कुमार पटेल, एएसआई रश्मिता देहुरी सहित कई अधिकारी और कर्मी शामिल थे। इसी तरह जिला आबकारी मोबाइल यूनिट ने अलग कार्रवाई करते हुए दो अवैध शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में कटक सदर थाना क्षेत्र के टिंगापड़ा निवासी भाबा कांडी और कटक ओलटपुर निवासी अभिराम भोई शामिल हैं। दोनों के आवास पर छापेमारी के दौरान 45 बैरल देसी शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 15 हजार 890 रुपये बताई गई है। इस कार्रवाई में जिला आबकारी मोबाइल यूनिट के इंस्पेक्टर भक्त वत्सल वर्मा, सब-इंस्पेक्टर अक्षय कुमार जेना, एएसआई जयप्रकाश बेहुरिया सहित अन्य कर्मी शामिल रहे। आबकारी विभाग ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। |
|