Suzuki Motorcycle India ने भारत में 1 करोड़ यूनिट्स उत्पादन का कीर्तिमान स्थापित किया।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में दोपहिया वाहन उद्योग में Suzuki Motorcycle India ने एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है। कंपनी ने अपने भारतीय संचालन के 20 साल पूरे होने के साथ ही 1 करोड़ यूनिट्स के उत्पादन का आंकड़ा छू लिया है। यह उपलब्धि गुरुग्राम, हरियाणा स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से जुड़े उस सफर को दर्शाती है, जिसकी शुरुआत साल 2006 में हुई थी।
2006 से अब तक का सफर
Suzuki Motor कॉर्पोरेशन की भारतीय सब्सिडियरी के तौर पर Suzuki Motorcycle India ने 2006 में भारत में मैन्युफैक्चरिंग शुरू की थी। तब से लेकर अब तक कंपनी का गुरुग्राम प्लांट Suzuki के ग्लोबल प्रोडक्शन नेटवर्क का अहम हिस्सा बना हुआ है। इन 20 वर्षों में कंपनी ने स्कूटर और मोटरसाइकिल दोनों सेगमेंट में घरेलू और एक्सपोर्ट मार्केट के लिए लगातार उत्पादन किया है।
दो चरणों में पूरी की 1 करोड़ यूनिट्स की जर्नी
Suzuki की यह उपलब्धि दो बड़े चरणों में पूरी हुई है। पहले 50 लाख यूनिट्स तैयार करने में कंपनी को करीब 14 साल लगे, जिसे 2020 में पूरा किया गया। इसके बाद उत्पादन की रफ्तार तेज हुई और दूसरे 50 लाख यूनिट्स कहीं कम समय में पूरे हो गए।
इस ऐतिहासिक एक करोड़ यूनिट के तौर पर Suzuki Access Ride Connect Edition का उत्पादन हुआ। यह साफ दिखाता है कि कंपनी के स्कूटर, खासकर 125cc सेगमेंट, भारतीय ग्राहकों के बीच कितने लोकप्रिय हैं। इसी सेगमेंट में Suzuki Access 125 की मजबूत मौजूदगी रही है।
Suzuki Motorcycle India का प्रोडक्शन सिर्फ घरेलू बाजार तक सीमित नहीं है। कंपनी भारत में बने वाहनों को 60 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में एक्सपोर्ट करती है। प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में स्कूटर, मोटरसाइकिल और इलेक्ट्रिक मॉडल शामिल हैं। इसमें GIXXER SF 250 जैसी मोटरसाइकिल (E85 फ्लेक्स फ्यूल कम्पैटिबिलिटी के साथ) और इलेक्ट्रिक सेगमेंट में Suzuki e-ACCESS शामिल है। यह दिखाता है कि कंपनी भविष्य की मोबिलिटी पर भी फोकस कर रही है।
नेटवर्क और मैन्युफैक्चरिंग विस्तार
Suzuki Motorcycle India का सेल्स और सर्विस नेटवर्क देशभर में 1,200 से ज्यादा कस्टमर टचपॉइंट्स तक फैला है। बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी हरियाणा के Kharkhoda में दूसरा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी स्थापित कर रही है, जिससे भविष्य में उत्पादन क्षमता को और मजबूती मिलेगी।
ग्राहकों के लिए खास ऑफर्स
एक करोड़ यूनिट्स के इस माइलस्टोन को खास बनाने के लिए कंपनी ने ग्राहकों के लिए सीमित अवधि के ऑफर्स भी पेश किए हैं। इनमें जीरो प्रोसेसिंग फीस और आखिरी EMI माफी जैसी रिटेल फाइनेंस सुविधाएं, मुफ्त 10-पॉइंट व्हीकल चेक-अप, लेबर चार्ज पर 10 प्रतिशत की छूट और जेन्युइन एक्सेसरीज पर डिस्काउंट शामिल हैं। ये ऑफर्स नए और मौजूदा दोनों ग्राहकों के लिए लागू हैं। |
|