itel Zeno 20 Max स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। itel ने भारत में अपना लेटेस्ट एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Zeno 20 Max लॉन्च किया है। ये नया हैंडसेट Unisoc T7100 चिपसेट पर चलता है और इसमें 4GB तक रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन में पेश किया गया itel Zeno 20 Max 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है। हाल ही में लॉन्च हुए itel स्मार्टफोन की तरह, Zeno 20 Max में भी डायनामिक बार फीचर है, जो फ्रंट कैमरा कटआउट के चारों ओर नोटिफिकेशन शोकेस करता है।
itel Zeno 20 Max की भारत में कीमत और उपलब्धता
भारत में itel Zeno 20 Max की कीमत 3GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए 5,799 रुपये से शुरू होती है। 4GB रैम और उतनी ही स्टोरेज वाले टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 6,169 रुपये है। इसे ऑरोरा ब्लू, स्पेस टाइटेनियम और स्टारलिट ब्लैक फिनिश में लॉन्च किया गया है और ये अभी Amazon पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।
कंपनी ने कंफर्म किया है है कि itel Zeno 20 Max का एक और वेरिएंट जिसमें 4GB रैम और 128GB स्टोरेज होगी, इस महीने लॉन्च किया जाएगा।
itel Zeno 20 Max के स्पेसिफिकेशन्स
itel Zeno 20 Max में 6.6-इंच का HD+ IPS डिस्प्ले है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और नोटिफिकेशन डिस्प्ले करने के लिए एक डायनामिक बार है। इसमें ऑक्टा-कोर T7100 प्रोसेसर है, साथ ही 4GB तक रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज है। मेमोरी फ्यूजन फीचर के साथ, ऑनबोर्ड रैम को अनयूज्ड एडिशनल स्टोरेज के साथ 8GB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए itel Zeno 20 Max में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसमें सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी है। इसमें डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग और MIL-STD-810H मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी है। बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए, फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है और ये फेस अनलॉक फीचर को सपोर्ट करता है।
itel Zeno 20 Max में 5,000mAh की बैटरी है जो 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। हालांकि, डिवाइस के साथ 10W का चार्जर मिलता है। फोन में इन-बिल्ट वॉयस असिस्टेंट है और ये DTS पावर्ड साउंड को सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़ें: सबसे पतले iPhone Air पर सबसे बड़ा डिस्काउंट, मिल रही है 20 हजार से ज्यादा की छूट! |
|