अमृतसर में जग्गू भगवानपुरिया से जुड़े गिरोह के पांच आरोपी गिरफ्तार। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, अमृतसर। कमिश्नरेट पुलिस अमृतसर ने गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया से जुड़े एक संगठित आपराधिक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए टारगेट किलिंग और उगाही की साजिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस कार्रवाई के दौरान मुठभेड़ में एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया। इस कार्रवाई में बिहार निवासी एक युवक सहित कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
7 जनवरी 2026 को पुतलीघर चौक के पास नियमित गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की जांच के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि कुलविंदर सिंह उर्फ बिल्ला ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक गिरोह बना रखा है।
यह गिरोह विदेश में बैठे गैंगस्टरों अमृत डालम और केशव के निर्देश पर अमृतसर और आसपास के इलाकों में उगाही और टारगेट किलिंग की वारदातों को अंजाम देने की तैयारी कर रहा था। सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना कैंटोनमेंट में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
पुलिस टीम ने पिंपटी गेस्ट हाउस के पास छापा मारा, जहां आरोपी किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे थे। पुलिस को देखते ही आरोपी मौके से फरार होने लगे। हालांकि, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन आरोपियों विक्रम सिंह उर्फ मम्मन, मनप्रीत सिंह उर्फ बुरा और गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एक कार, दो तलवारें और एक दातर बरामद किया गया। वहीं गिरोह के सरगना कुलविंदर सिंह उर्फ बिल्ला और उसका साथी आदित्य राज उर्फ आदित्य फरार हो गए।
8 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली कि फरार आरोपी मीराकोट इलाके में देखे गए हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी बाइक पर सवार होकर भागने लगे। इसी दौरान आदित्य राज उर्फ आदित्य ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। एक गोली सरकारी वाहन के बंपर पर लगी। पुलिस द्वारा रुकने की चेतावनी देने के बावजूद आरोपी ने दोबारा गोली चलाई।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें आदित्य राज के पैर में गोली लगी। उसे काबू कर तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। तलाशी के दौरान आदित्य राज के पास से 9 एमएम ग्लॉक पिस्टल (तुर्की निर्मित) बरामद की गई, जबकि कुलविंदर सिंह उर्फ बिल्ला के पास से .32 बोर का देसी पिस्टल बरामद हुआ। इसके अलावा एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल भी पुलिस ने कब्जे में ली।
पुलिस ने बताया कि आदित्य राज सीधे तौर पर गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया और केशव शिवाला के संपर्क में था और उन्हीं के निर्देश पर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। वहीं कुलविंदर सिंह उर्फ बिल्ला का संबंध गैंगस्टर अमृत डालम से बताया जा रहा है। इस पूरे मामले में थाना कैंटोनमेंट अमृतसर में अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं और आगे की जांच जारी है। |
|