ईंट लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर फुटपाथी होटल में घुसा
संवाद सहयोगी, संबलपुर। स्थानीय भालुपाली चौक में बुधवार की देर शाम घटित सड़क हादसे में एक नाबालिग समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य पांच घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
संबलपुर शहर के आसपास के इलाकों में बीते रविवार से लगातार चार सड़क हादसों में कुल सात लोगों की मौत से लोगों में चिंता देखी जा रही है।
फुटपाथी होटल में घुसने के बाद पलट गई ट्रैक्टर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार की शाम करीब सात बजे, संबलपुर- राउरकेला बीजू एक्सप्रेस वे पर स्थित स्थानीय भालुपाली चौक पर यह हादसा हुआ। ईंट से लदी एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे के एक फुटपाथी होटल में घुसने के बाद पलट गई।
इस हादसे में ट्रैक्टर चालक मुकेश बाग और होटल मालिक राजू साहू का नाती विद्धांत साहू की मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर में सवार खलासी दिलीप खड़िया और अजित खड़िया समेत होटल मालिक की बेटी सुनंदा साहू, नाती सिद्धांत साहू और नितेश साहू घायल हो गए।
अचानक स्कूटी आ गई सामने
बताया गया है कि ईंटों से लदी एक ट्रैक्टर अईंठापाली की ओर आ रही थी तभी भालुपाली चौक में अचानक एक स्कूटी सामने आ गई। स्कूटी चालक को बचाने के लिए ट्रैक्टर चालक मुकेश बाग ने ट्रैक्टर को एक तरफ मोड़ दिया। ऐसे में ट्रैक्टर रोड़ डिवाइडर से टकराने के बाद पास के होटल में घुस गई, जिससे यह हादसा हुआ।
मृत ट्रैक्टर चालक मुकेश को संबलपुर के सिंदूरपंक इलाके का और दोनों खलासी दिलीप और अजय को बामडा के साहासपुर गांव का बताया गया है। गुरुवार के दिन, मृत ट्रैक्टर चालक और नाबालिग के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उनके परिवार को सौंप दिया गया। |
|