deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

डिजिटल बुनियादी ढांचे का विस्तार छोटे शहरों में चाहती है जनता, 7 लाख सुझाव सरकार को प्राप्त

LHC0088 2025-9-26 16:06:17 views 1244

  डिजिटल बुनियादी ढांचे का विस्तार छोटे शहरों में चाहती है जनता





राज्य ब्यूरो, लखनऊ। समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश 2047 अभियान के तहत प्रदेश की जनता भविष्य की जरूरतों के लिहाज से सुझाव दे रही है। प्रशासनिक पारदर्शिता, ई-गवर्नेंस का विस्तार, आधुनिक शिक्षा व चिकित्सा, शहर से लेकर गांवों तक चतुर्दिक विकास जैसे कई अहम सुझाव जनता से आए हैं। डिजिटल बुनियादी ढांचे का विस्तार छोटे शहरों में किए जाने जैसे सुझाव भी मिले हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

हरदोई के मथुरा प्रसाद मिश्र ने सुझाव दिया है कि विकास संतुलित होना चाहिए। आधुनिक तकनीक, हरित ऊर्जा और बेहतर परिवहन नेटवर्क का विस्तार किया जाना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बनें इसके लिए काम करने की जरूरत है।



स्वच्छ पेयजल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए। शहरी क्षेत्रों में प्रदूषण नियंत्रण का ठोस इंतजाम होना चाहिए।

लखनऊ की ज्योत्सना सिंह का सुझाव है कि छोटे शहरों में डिजिटल बुनियादी सुविधाओं का विस्तार करने के लिए इस क्षेत्र में निवेश को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। इससे आईटी क्षेत्र सिर्फ महानगरों तक सीमित नहीं रहेगा। लोगों को अपने घर के करीब आइटी क्षेत्र में रोजगार मिल सकेगा।og first day collection, og day 1 collection,og day 1 collection worldwide, og movie box office collection, og first day collection worldwide, og box office collection, og day 1 collection worldwide, og 1st day collection, og day 1 collection prediction, og movie review pawan kalyan, og 1st day collection worldwide, day 1 collection of ogkalyan, kalyan day, kalyan boss, pawan kalyan movie collection, पवन कल्याण मूवी, पवन कल्याणी ओजी मूवी कलेक्शन, south movie, latest south movie in hindi



गुरुवार तक सात लाख लोगों के सुझाव मिल गए थे। ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 5.5 लाख और नगरीय क्षेत्रों से लगभग 1.5 लाख लोगों ने अपने सुझाव दिए थे। सभी जिलों में नोडल अधिकारी व प्रबुद्धजन भ्रमण कर छात्रों, शिक्षकों, व्यवसायियों, उद्यमियों, किसानों, स्वयंसेवी संगठनों, श्रमिक संगठनों से यूपी के विकास के रोडमैप पर चर्चा कर उनके सुझाव ले रहे हैं।

जनता शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी सेवाओं को बेहतर करने के साथ ही मूलभूत सुविधाओं के विकास पर राय देने के साथ ही डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, स्मार्ट कनेक्टिविटी, स्मार्ट एजुकेशन, एआइ, एआइ आधारित खेती, स्मार्ट सिटी, एआइ आधारित मैन्युफैक्चरिंग जैसे सुझाव भी दे रही है।



विजन डाक्यूमेंट के लिए जनता की तरफ से आ रहे सुझावों से सरकार उत्साहित है। उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक सुझाव देने की अंतिम तिथि जो पांच अक्टूबर है, उसे बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

0

Posts

1010K

Credits

Forum Veteran

Credits
104015
Random