खेत में पड़ा पप्पू अंसारी का शव और देखने के लिए उमड़ी ग्रामीणों की भीड़।
जागरण संवाददाता, पोड़ैयाहाट (गोड्डा)। Mob Lynching Godda:झारखंड के गोड्डा में मॉब लिंचिंग की घटना घटी है। गोड्डा के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव में मवेशी चोरी के आरोप में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान पप्पू अंसारी के रूप में हुई है।
गुरुवार को मटिहानी और लत्ता गांव के बीच बहियार से करीब 40 वर्षीय पप्पू अंसारी का शव बरामद किया गया। मृतक पथरगामा थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव का निवासी था।
घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी महावीर पंडित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। इसके बाद मुख्यालय डीएसपी जेपीएन चौधरी तथा थाना इंस्पेक्टर मधुसूदन मोदक ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, बुधवार और गुरुवार की मध्य रात करीब एक बजे पप्पू अंसारी को ग्रामीणों ने मवेशी चोरी करते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया था। इसके बाद उसकी कथित रूप से लाठी-डंडों से पिटाई की गई। गुरुवार सुबह स्थानीय चौकीदार ने पुलिस प्रशासन को घटना की जानकारी दी।
जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से मृतक की चप्पल, खून से लथपथ डंडा, जला हुआ मोबाइल फोन, राज निवास गुटखा, खैनी तथा दो स्थानों पर जली हुई राख बरामद की है। मुख्यालय डीएसपी जेपीएन चौधरी ने बताया कि युवक की हत्या लाठी-डंडे से पीटकर की गई है।
पुलिस के अनुसार, मृतक का आपराधिक इतिहास रहा है। पथरगामा और मुफस्सिल थाना में उसके खिलाफ मवेशी चोरी और तांबा चोरी से जुड़े दो मामले दर्ज हैं। पुलिस हमलावरों की पहचान में जुटी हुई है और छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन किए जाने का दावा किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, पप्पू अंसारी तीन अन्य सहयोगियों के साथ पिकअप वाहन से बुधवार रात मटिहानी गांव मवेशी चोरी के लिए पहुंचा था। ग्रामीणों के जाग जाने पर उसके साथी फरार हो गए, जबकि पप्पू अंसारी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और बहियार की ओर खदेड़ दिया, जहां उसकी मौत हो गई।
यह मामला मॉब लिंचिंग से जुड़ा बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है। |
|