Chikheang • The day before yesterday 15:56 • views 860
जीरो टालरेंस नीति के तहत अल्मोड़ा पुलिस नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। प्रतीकात्मक
जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा। थाना सल्ट पुलिस ने गांजा तस्करी कर रहे दो आरोपितों को धर दबोचा। आरोपितों से 16.835 किलोग्राम गांजा भी बरामद की है। आरोपित डोटियाल से गांजा लेकर रामपुर जा रहे थे।
नशे के विरुद्ध जीरो टालरेंस नीति के तहत अल्मोड़ा पुलिस नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रही है।
एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि थाना सल्ट पुलिस ने थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह की अगुआई में खेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान डोटियाल के पास यात्री प्रतीक्षालय के समीप चेकिंग के दौरान बाइक संख्या यूपी-22-बीएच- 5276 में सवार दो युवकों मुनाजिर और शहनशाह निवासी ग्राम मिलक खोद थाना स्वार जनपद रामपुर के कब्जे से 16.835 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।
पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर थाना सल्ट एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की। बाइक को भी सीज कर दिया। यहां अपर उप निरीक्षक दीवान सिंह, हेड कांस्टेबल अरविंद सिंह, धर्मेंद्र कुमार, कांस्टेबल हेमंत मनराल शामिल रहे।
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा में बीडीसी सदस्य का मोबाइल हैक, साइबर ठगों ने मांगी रकम
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा की महिला डिजिटल अरेस्ट के झांसे में फंसी, साइबर ठगों ने लूटे 1.20 करोड़ |
|