हमीरपुर के सलासी में निजी बस को रोककर गुंडागर्दी करते युवक।
रवि ठाकुर, हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में सलासी क्षेत्र के समीप वीरवार तड़के कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाली एक गंभीर घटना सामने आई है। इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। नशे में कुछ युवाओं ने एक निजी बस को रास्ते में रोक लिया और चालक से गाली गलौज करते हुए हाथापाई की।
युवकों ने बस के शीशों को भी तोड़ दिया। साथ ही चालक व परिचालक सहित बस में सवार यात्रियों के साथ भी बदसलूकी की। इस घटना से बस में अफरा-तफरी मच गई और यात्री दहशत में आ गए।
कानून व्यवस्था को चुनौती
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित युवक अपनी गाड़ियों में सवार होकर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में रोष का माहौल है और लोग इसे कानून व्यवस्था के लिए बड़ा झटका मान रहे हैं।
ट्रक से टकरा गई गाड़ी
बताया जा रहा है कि कुछ दूरी पर उनकी गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई, जिसमें गाड़ी में सवार एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल युवती को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
क्या कहते हैं एसपी बलबीर ठाकुर
पुलिस अधीक्षक हमीरपुर बलबीर ठाकुर ने बताया कि मामले की जांच जारी है और सभी तथ्यों की गहनता से पड़ताल की जा रही है। दोषियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, परिसर किया गया खाली; पुलिस व बम स्कवाड पहुंची
यह भी पढ़ें: शिमला सैटेलाइन टाउनशिप: जाठिया देवी में लोगों को सताने लगा विस्थापन का डर, 8 गांवों में होगा भूमि अधिग्रहण
हमीरपुर में सरेआम गुंडागर्दी, निजी बस को रोककर शीशे तोड़े व सवारियों से भी बदसलूकी; आगे जाकर ट्रक से मार दी कार https://t.co/5i77MjrKuo pic.twitter.com/SaNaAZ8wL3— Rajesh Sharma (@sharmanews778) January 8, 2026 |
|