तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। एमएमयूटी से सेवानिवृत्त हो चुके प्रोफेसर और उनके परिवारीजन पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज हुआ है। बहू ने गोरखनाथ थाने में उत्पीड़न, मारपीट, और दहेज की मांग करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। इसके बाद पुलिस ने प्रो. गोविंद पाण्डेय, पत्नी सुधा पांडेय, बेटे उत्कर्ष पांडेय और बेटी पर केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
गोरखनाथ के शिवनगर कालोनी की सौम्या मिश्रा ने पुलिस को बताया कि फरवरी 2024 में उनकी शादी प्रोफेसर के बेटे उत्कर्ष से हुई थी। शादी के पहले से ही उसके पति समेत अन्य उसे महंगे होटल में बुलाते और खर्च कराते रहे। लेकिन, किसी ने कुछ नहीं कहा।
शादी के बाद विदाई के समय बरातियों को चांदी का सिक्का देने को कहा गया। व्यवस्था नहीं होने से पिता ने मना कर दिया। दहेज के रूप में तय बोलेनो, 10 लाख नकद, जेवर समेत अन्य सामान ही देने की बात कहते हुए माफी मांग ली। ससुराल आने के बाद से उसे प्रताड़ित किया जाने लगा।
यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने जनता दर्शन में सुनी फरियाद, बोले- सबकी समस्या का निराकरण सरकार का संकल्प
रिश्ता चल सके, इस वजह से वह सभी बातों को बर्दाश्त करते हुए किसी से कुछ नहीं कहा। बाद में पति उसके साथ मारपीट करने लगे। विरोध करने और शिकायत करने पर सास-ससुर भी पति का समर्थन करते थे। जब मायके वालों से शिकायत करने की बात कही तो आरोपितों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। |