वार्ड आरक्षरण की प्रक्रिया के बाद अपने राजनीतिक भविष्य पर चर्चा करते स्थानीय नेता।
राजेश मलकानियां, पंचकूला। नगर निगम पंचकूला चुनाव की तस्वीर अब पूरी तरह साफ हो गई है। वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होते ही चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदार अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो गए हैं। हालांकि आरक्षण प्रक्रिया ने पिछले नगर निगम के कई पार्षदों की दोबारा चुनाव लड़ने की संभावनाओं पर ब्रेक लगा दिया है।
किसी का वार्ड महिला के लिए आरक्षित हो गया तो किसी का अनुसूचित जाति (एससी) अथवा पिछड़ा वर्ग (बीसी) के खाते में चला गया।
आरक्षित वार्डों की सूची सार्वजनिक होते ही कई राजनीतिक चेहरों की मायूसी साफ नजर आने लगी थी।
नगर निगम पंचकूला के कुल 20 वार्डों में से 9 वार्ड महिला, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग श्रेणी के लिए आरक्षित किए गए हैं, जबकि 11 वार्ड सामान्य श्रेणी में रखे गए हैं, जहां महिला और पुरुष दोनों चुनाव लड़ सकेंगे। कई मौजूदा पार्षदों और संभावित उम्मीदवारों की चुनावी रणनीति बदलनी शुरू हो गई है।
राजनीतिक दलों के साथ-साथ निर्दलीय उम्मीदवार भी नए समीकरणों के अनुसार टिकट और समर्थन की जोड़-तोड़ में जुट गए हैं। आने वाले दिनों में पंचकूला की राजनीति और अधिक गर्माने के आसार हैं।
वार्ड आरक्षण
- वार्ड नंबर 1, 2, 11 और 15 महिला आरक्षित
- वार्ड नंबर 19 बीसी-ए महिला और वार्ड नंबर 18 बीसी-बी महिला के लिए आरक्षित
- वार्ड नंबर 16 एससी महिला, 7 और 17 एससी के लिए आरक्षित
कई पुराने पार्षदों की सीट बदली
वार्ड नंबर 1 से भाजपा पार्षद रहे नरेंद्र लुबाना का वार्ड महिला आरक्षित हो गया है। इसी तरह वार्ड नंबर 2 से भाजपा के सुरेश कुमार वर्मा का वार्ड भी महिला श्रेणी में चला गया। वहीं पहले महिला आरक्षित रहे वार्ड नंबर 3 और 4 अब सामान्य श्रेणी में आ गए हैं, जहां से भाजपा की महिला पार्षद रितु गोयल और सोनिया सूद निर्वाचित थीं।
वार्ड नंबर 5 में कोई बदलाव नहीं हुआ। सेक्टर-16, 17 और 18 को मिलाकर बना वार्ड नंबर 6 भी सामान्य श्रेणी में रखा गया है। पूर्व का वार्ड नंबर 6, जो अब वार्ड नंबर 7 बन चुका है, इस बार भी अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रहा। यहां से पहले कांग्रेस के पंकज पार्षद थे। वार्ड नंबर 8 को अनुसूचित जाति से मुक्त कर जनरल कैटेगरी में रखा गया है।
वार्ड नंबर 9 (हरेंद्र मलिक, भाजपा), वार्ड नंबर 10 (राजेश कुमार, जजपा) और वार्ड नंबर 11 (गुरमेल कौर, कांग्रेस) में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पहले महिला आरक्षित रहे वार्ड नंबर 12 को अब ओपन कैटेगरी कर दिया गया है, जहां से ओमवती पूनिया (पहले निर्दलीय, वर्तमान में भाजपा) पार्षद हैं।
वार्ड नंबर 13 से सुनील सिंगला (भाजपा) और वार्ड नंबर 14 से सुशील गर्ग (पहले जजपा, अब भाजपा) के वार्डों में भी आरक्षण में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। वार्ड नंबर 15, जहां से कांग्रेस के गौतम प्रसाद पार्षद थे, इस बार महिला के लिए आरक्षित हो गया है। वार्ड नंबर 16, जहां से भाजपा के राकेश कुमार वाल्मीकि पार्षद थे, अब अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित किया गया है।
वार्ड नंबर 17, जहां से कांग्रेस के अक्षयदीप चौधरी पार्षद थे, अब अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हुआ है। वार्ड नंबर 18, कांग्रेस के पूर्व पार्षद संदीप सिंह सोही का वार्ड, अब पिछड़ा वर्ग-बी के लिए आरक्षित किया गया है, जबकि वार्ड नंबर 19, कांग्रेस की पूर्व पार्षद परमजीत कौर का वार्ड, पिछड़ा वर्ग-ए के लिए आरक्षित हुआ है। वहीं वार्ड नंबर 20, जहां से कांग्रेस के सलीम खान पार्षद हैं, को सामान्य श्रेणी में ही रखा गया है। |