search

वार्ड आरक्षण ने पलट दी पंचकूला की सियासी बिसात, कई दिग्गजों के सपनों पर फिरा पानी

deltin33 The day before yesterday 11:26 views 850
  

वार्ड आरक्षरण की प्रक्रिया के बाद अपने राजनीतिक भविष्य पर चर्चा करते स्थानीय नेता।



राजेश मलकानियां, पंचकूला। नगर निगम पंचकूला चुनाव की तस्वीर अब पूरी तरह साफ हो गई है। वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होते ही चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदार अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो गए हैं। हालांकि आरक्षण प्रक्रिया ने पिछले नगर निगम के कई पार्षदों की दोबारा चुनाव लड़ने की संभावनाओं पर ब्रेक लगा दिया है।

किसी का वार्ड महिला के लिए आरक्षित हो गया तो किसी का अनुसूचित जाति (एससी) अथवा पिछड़ा वर्ग (बीसी) के खाते में चला गया।
आरक्षित वार्डों की सूची सार्वजनिक होते ही कई राजनीतिक चेहरों की मायूसी साफ नजर आने लगी थी।

नगर निगम पंचकूला के कुल 20 वार्डों में से 9 वार्ड महिला, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग श्रेणी के लिए आरक्षित किए गए हैं, जबकि 11 वार्ड सामान्य श्रेणी में रखे गए हैं, जहां महिला और पुरुष दोनों चुनाव लड़ सकेंगे। कई मौजूदा पार्षदों और संभावित उम्मीदवारों की चुनावी रणनीति बदलनी शुरू हो गई है।

राजनीतिक दलों के साथ-साथ निर्दलीय उम्मीदवार भी नए समीकरणों के अनुसार टिकट और समर्थन की जोड़-तोड़ में जुट गए हैं। आने वाले दिनों में पंचकूला की राजनीति और अधिक गर्माने के आसार हैं।
वार्ड आरक्षण

  • वार्ड नंबर 1, 2, 11 और 15 महिला आरक्षित
  • वार्ड नंबर 19 बीसी-ए महिला और वार्ड नंबर 18 बीसी-बी महिला के लिए आरक्षित
  • वार्ड नंबर 16 एससी महिला, 7 और 17 एससी के लिए आरक्षित

कई पुराने पार्षदों की सीट बदली

वार्ड नंबर 1 से भाजपा पार्षद रहे नरेंद्र लुबाना का वार्ड महिला आरक्षित हो गया है। इसी तरह वार्ड नंबर 2 से भाजपा के सुरेश कुमार वर्मा का वार्ड भी महिला श्रेणी में चला गया। वहीं पहले महिला आरक्षित रहे वार्ड नंबर 3 और 4 अब सामान्य श्रेणी में आ गए हैं, जहां से भाजपा की महिला पार्षद रितु गोयल और सोनिया सूद निर्वाचित थीं।

वार्ड नंबर 5 में कोई बदलाव नहीं हुआ। सेक्टर-16, 17 और 18 को मिलाकर बना वार्ड नंबर 6 भी सामान्य श्रेणी में रखा गया है। पूर्व का वार्ड नंबर 6, जो अब वार्ड नंबर 7 बन चुका है, इस बार भी अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रहा। यहां से पहले कांग्रेस के पंकज पार्षद थे। वार्ड नंबर 8 को अनुसूचित जाति से मुक्त कर जनरल कैटेगरी में रखा गया है।

वार्ड नंबर 9 (हरेंद्र मलिक, भाजपा), वार्ड नंबर 10 (राजेश कुमार, जजपा) और वार्ड नंबर 11 (गुरमेल कौर, कांग्रेस) में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पहले महिला आरक्षित रहे वार्ड नंबर 12 को अब ओपन कैटेगरी कर दिया गया है, जहां से ओमवती पूनिया (पहले निर्दलीय, वर्तमान में भाजपा) पार्षद हैं।

वार्ड नंबर 13 से सुनील सिंगला (भाजपा) और वार्ड नंबर 14 से सुशील गर्ग (पहले जजपा, अब भाजपा) के वार्डों में भी आरक्षण में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। वार्ड नंबर 15, जहां से कांग्रेस के गौतम प्रसाद पार्षद थे, इस बार महिला के लिए आरक्षित हो गया है। वार्ड नंबर 16, जहां से भाजपा के राकेश कुमार वाल्मीकि पार्षद थे, अब अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित किया गया है।

वार्ड नंबर 17, जहां से कांग्रेस के अक्षयदीप चौधरी पार्षद थे, अब अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हुआ है। वार्ड नंबर 18, कांग्रेस के पूर्व पार्षद संदीप सिंह सोही का वार्ड, अब पिछड़ा वर्ग-बी के लिए आरक्षित किया गया है, जबकि वार्ड नंबर 19, कांग्रेस की पूर्व पार्षद परमजीत कौर का वार्ड, पिछड़ा वर्ग-ए के लिए आरक्षित हुआ है। वहीं वार्ड नंबर 20, जहां से कांग्रेस के सलीम खान पार्षद हैं, को सामान्य श्रेणी में ही रखा गया है।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4510K

Credits

administrator

Credits
459224

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com