नकब लगाकर आभूषण के दुकान में चोरी।
संवाद सूत्र, गौरी बाजार। भटौली खुर्द चौराहे पर रविवार की देर रात अज्ञात चोरों ने आभूषण की दुकान में नकब काटकर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित दुकानदार ने सोमवार की सुबह थाने में चोरी की तहरीर दी है। चोरों ने बड़ी सफाई से दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का तार तोड़ दिया है।
गौरी बाजार के कस्बे के रहने वाले मनीष वर्मा की भटौली खुर्द चौराहे पर आयुष ज्वेलर्श के नाम से दुकान है प्रतिदिन की तरह रविवार की रात भी दुकानदार अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था।
सुबह सूचना मिलने पर पहुंचा तो देख अवाक रह गया,चोर पहले बाहरी दीवार को काटकर अंदर घुसे और फिर दूसरी दीवार को काटकर आभूषण की दुकान में गए और लॉकर तोड़कर उसमें रखा कीमती आभूषण उठा ले गए, पीड़ित ने स्थानीय थाने में चोरी की सूचना दी है। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर है। अभी तहरीर नहीं दिया गया है। |