deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

कोको गफ पहुंचीं तीसरे दौर में, लेला फर्नांडीज को रोमांचक मुकाबले में दी शिकस्त_deltin51

LHC0088 2025-9-29 02:06:43 views 1277

  Coco Gauff ने फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में बनाई जगह। फाइल फोटो





बीजिंग, एपी। फ्रेंच ओपन चैंपियन कोको गफ को लेला फर्नांडीज के खिलाफ तीन सेट तक जूझना पड़ा, लेकिन आखिरकार उन्होंने रविवार को 6-4, 4-6, 7-5 से जीत दर्ज कर चीन ओपन के तीसरे दौर में जगह बना ली। अब गफ का अगला मुकाबला 16वीं वरीयता प्राप्त बेलिंडा बेनसिच या आस्ट्रेलिया की प्रिसिला हान से होगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

पिछली बार की विजेता और बीजिंग में दर्शकों की पसंदीदा गफ दूसरे सेट में लड़खड़ाईं और तीसरे सेट में मैच सर्व करने के दौरान संघर्ष किया, लेकिन निर्णायक सेट के 12वें गेम में फर्नांडीज की सर्विस तोड़कर मुकाबला अपने नाम कर लिया।


रिबाकिना को मिली शिकस्त

रविवार को पहले खेले गए मुकाबलों में ईवा लिस ने 10वीं वरीय एलेना रिबाकिना को 6-3, 1-6, 6-4 से हराया, जबकि अमेरिकी मैकार्टनी केसलर 1-6, 7-5, 3-0 से आगे चल रही थीं। तभी चेक खिलाड़ी बारबोरा क्रेजिकोवा ने मैच से हटने का फैसला किया।

यह टूर्नामेंट एटीपी 500 पुरुषों के टूर्नामेंट के साथ-साथ आयोजित हो रहा है। चीनी प्रशंसकों से माफी मांगने वाले लेटेस्ट टेनिस स्टार बने लारेंजो मुसेती ने रविवार को दूसरे दौर के मुकाबले में दिग्गज खिलाड़ी एड्रियन मन्नारिनो को 6-3, 6-3 से हराकर सहज जीत हासिल की।azamgarh-crime,Azamgarh childrens bodies,Veso River incident,Diadar Ganj police investigation,unidentified childrens corpses,crime news Azamgarh,childrens safety concerns,Martin Ganj incident,Khetasarai police,UP crime news,river death investigation, Azamgarh top news, Azamgah latest news, Azamgarh trending news, Azamgarh viral news, Jaunpur top news, Jaunpur latest news,,Uttar Pradesh news   



इससे पहले लर्नर टिएन ने फ्लावियो कोबोली को 6-3, 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में नौवीं वरीय मुसेती से भिड़ने का हक हासिल किया।
अल्कराज जापान ओपन के सेमीफाइनल में

विश्व नंबर एक कार्लोस अल्कराज ने रविवार को जापान ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश करते हुए अमेरिकी ब्रैंडन नाकाशिमा को 6-2, 6-4 से हराया। वहीं, डेनमार्क के तीसरी वरीयता प्राप्त होल्गर रूने को जेंसन ब्रूक्सबी ने हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया। अल्कराज शानदार फार्म में नजर आए और नाकाशिमा को केवल एक घंटे 20 मिनट में सीजन की अपनी 65वीं जीत दर्ज की।



22 वर्षीय स्पेनिश खिलाड़ी ने इसी महीने यूएस ओपन में अपना छठा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतकर विश्व रैंकिंग में नंबर-1 स्थान फिर से हासिल किया। अब चौथी वरीयता प्राप्त नार्वे के कैस्पर रूड से भिड़ेंगे। इससे पहले, रूड ने ऑस्ट्रेलियाई क्वालिफायर एलेक्जेंडर वुकिक को 6-3, 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

अल्काराज ने कहा कि ऐसे मैच मेरे आत्मविश्वास को बहुत ऊंचा बनाए रखते हैं। मैंने शानदार टेनिस खेला। सेमीफाइनल तक पहुंचना शानदार है। यह खास है, क्योंकि मैं पहली बार जापान में खेल रहा हूं। अपने पहले ही प्रयास में सेमीफाइनल तक पहुंचना बड़ी बात है।

like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

0

Posts

1010K

Credits

Forum Veteran

Credits
104250