दो अक्टूबर को आबकारी दुकानों पर नहीं मिलेगी शराब और बीयर।
जागरण संवाददाता, मीरजापुर। जनपद में दो अक्टूबर गांधी जयंती पर शराब की दुकानें बंद रहेंगी। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार के आदेश के अनुसार आबकारी अनुज्ञापन नियमावली के निबंधन एवं शर्तों के अनुसार 4 अप्रैल अंबेडकर जयंती और 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को इन दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वहीं, दो अक्टूबर गांधी जयंती तथा 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस पर आबकारी की सभी दुकानों को बंद रखने का प्रावधान हैं।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो अक्टूबर 2025 गांधी जंयती के अवसर पर जनपद की सभी दुकानें बंद रहेंगी।Coco Gauff, Leyla Fernandez, French open, Tennis News
जनपद की थोक अनुज्ञापन की एफएल 2/2बी, सीएल 2 तथा फुटकर अनुज्ञापन की सभी देशी मदिरा, विदेशी समस्त मदिरा, बीयर, भांग, ताड़ी, बार अनुज्ञापन एफएल 6 (समिश्र) एवं एफएल 7 के अनुज्ञापन की दुकानें दो अक्टूबर को पूरी तरह से बंद रहेंगी।
वहीं, प्रदेश में नशे से मुक्ति के लिए सरकार और प्रशासन की तरफ से अभियान चलाए जा रहे हैं। इस दौरान लोगों को नशे से दूर रहने की सलाह भी दी जाती है।
यह भी पढ़ें- अमेठी में वाहन सीखने वाली महिलाओं को ट्रेनिंग फीस में मिलेगी इतने प्रतिशत की छूट, RTO का संचालकों को सख्त निर्देश
 |