नोएडा हादसे में जान गंवाने वाला इंजीनियर युवराज की फाइल फोटो।
जागरण संवाददाता, करनाल। नोएडा के सेक्टर 150 के नाले में कार सहित डूबने से साफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के बाद भी जिला प्रशासन नहीं जागा। नोएडा जैसा ही एक मामला असंध के रुकसाना गांव में सामने आया है।
शनिवार देर रात एक कार चालक करीब 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया। गनीमत रही कि उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ग्रामीणों ने कहा कि यदि गड्ढे में ज्यादा पानी भरा होता तो हादसा और गंभीर हो सकता था।
पुलिस के अनुसार चोचड़ा गांव निवासी जतिन सिरसल गांव से अपने गांव जा रहा था। रुकसाना गांव में सड़क पर पुलिस निर्माण का कार्य चल रहा है। इसके लिए सड़क पर गहरा गड्ढा खोदा हुआ है और सड़क पर ही मिट्टी का ढेर लगा है।
रात को जतीन को गड्ढा दिखाई नहीं दिया और कार उसमें गिर गई और सीधी खड़ी हो गई। हादसा पुलिया निर्माण को लेकर प्रशासन की लापरवाही के कारण हुआ है। गड्ढा खोदने से पहले प्रशासन ने सड़क किनारे से कच्चा रास्ता तो बना दिया, लेकिन निर्माण स्थल की ओर जाने से वाहन चालकों को रोकने के लिए ना तो कोई संकेतक लगाया और ना ही बैरीकेड।
अनजाने में कार चालक जतिन पुलिया की ओर कार को ले गया और आगे जाकर कार गड्ढे में गिर गई। जतिन को हादसे में हल्की चोट आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कार को गड्ढे से बाहर निकाल लिया है। सड़क पर पुलिया का निर्माण किया जा रहा है। इस कारण कार उसमें गिर गई है। यहां पर कोई संकेतक बोर्ड नहीं लगा हुआ है। फिलहाल कार चालक ठीक है, उसे गंभीर चोट नहीं आई है। -रोहताश, जांच अधिकारी, जलमाना चौकी। |
|