चार घंटे की देर से पहुंची वैशाली, स्टेशन पर इंतजार में ठंड में ठिठुरते रहे यात्री। जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। सुबह गोरखपुर पहुंचने वाली 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस रोजाना रात में पहुंच रही है। बुधवार को भी यह ट्रेन साढ़े आठ घंटे की देर से गोरखपुर पहुंची। भूखे-प्यासे यात्री रास्ते भर परेशान रहे। वैशाली एक्सप्रेस भी करीब चार घंटे लेट से गोरखपुर पहुंची। गोरखपुर स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में यात्री ठंड में ठिठुरते रहे।
दरअसल, ठंड और कोहरे ने रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। एक तो ठंड और ऊपर से ट्रेनों की लेटलतीफी कोढ़ में खाज का काम कर रही है। कोहरे में ट्रेनों की गति धीमी पड़ गई है। ट्रेनों का सर्वाधिक विलंबन दिल्ली-लखनऊ-गोरखपुर रूट पर हो रहा है।
गोरखधाम और वैशाली एक्सप्रेस तो दिसंबर से ही लेट से चल रही हैं। गोरखधाम की रफ्तार तो पटरी से उतर गई है। दृश्यता कम होने पर वैसे भी रेलवे ने हमसफर और गोरखपुर-आनंदविहार साप्ताहिक एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। ट्रेनों की अधिकतम गति भी कम कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- सीतापुर में सपा कार्यालय सहित छह लोगों को नजूल भूमि खाली करने का नोटिस, 15 दिन का मिला समय
रेलवे प्रशासन ने कोहरे में ट्रेनों की गति को स्वयं नियंत्रित कर दिया है। फाग सेफ डिवाइस लगी ट्रेनें अधिकतम 75 किमी प्रति घंटे तथा बिना फाग सेफ डिवाइस की ट्रेनें अधिकतम 60 किमी प्रति घंटे की गति से चल रही हैं।
इसके अलावा सुरक्षा मानकों का अनिवार्य रूप से अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। कोहरे के समय भी निर्बाध ट्रेन संचालन के लिए लोको पायलटों, ट्रेन मैनेजर व स्टेशन अधीक्षकों को काउंसिलिंग के साथ आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। |
|