search

राजस्थान के भीलवाड़ा बदमाशों की पुलिस को चुनौती, एसपी के बंगले के सामने दिनदहाड़े युवती का अपहरण

cy520520 Yesterday 07:26 views 412
  

राजस्थान के भीलवाड़ा में एसपी के बंगले के बाहर से दिनदहाड़े एक युवती का अपहरण (फोटो- सोशल मीडिया)



जेएनएन, उदयपुर। राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में कानून-व्यवस्था को चुनौती देती हुई एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एसपी के बंगले के बाहर से दिनदहाड़े एक युवती का अपहरण कर लिया गया।  

घटना बुधवार शाम करीब छह बजे की है, जब ब्लैक स्कॉर्पियो में आए लोगों ने युवती को जबरन खींचकर वाहन में डाला और तेज रफ्तार में फरार हो गए। घटना कलेक्ट्रेट परिसर के पास एसपी कार्यालय से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई।

जानकारी के अनुसार युवती अपने प्रेमी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी और दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी। ससुराल पक्ष का आरोप है कि युवती के पीहर पक्ष को यह रिश्ता मंजूर नहीं था और उसे लगातार धमकियां मिल रही थीं। इसी कारण युवती अपनी जान को खतरा बताते हुए शपथ पत्र देने एसपी ऑफिस पहुंची थी।

शपथ पत्र देकर लौटते समय अचानक सड़क पर स्कॉर्पियो आकर रुकी और उसमें सवार लोगों ने युवती को जबरन बैठा लिया।  

मौके पर मौजूद विशेष शाखा (डीएसबी) के एएसआई प्रताप सिंह ने वाहन रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने गाड़ी नहीं रोकी और उन्हें कुचलने की कोशिश की। इस दौरान एएसआई का मोबाइल फोन गिरकर टूट गया और वे बाल-बाल बच गए।  

दो वकीलों ने भी स्कॉर्पियो रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाश फरार हो गए। रास्ते में एक बाइक सवार को भी कुचलने का प्रयास किया गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

एडिशनल एसपी पारस जैन ने बताया कि घटना के बाद जिलेभर में नाकाबंदी करवाई गई। करीब चार घंटे में स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है।  

युवती को डिटेन कर लिया गया है और कुछ आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है। मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच और कार्रवाई जारी है।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
144964

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com