हर घर सीवर कनेक्शन से खत्म होगी दूषित पानी की समस्या। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, पटना। पटना को पूर्ण और आधुनिक सीवरेज व्यवस्था से जोड़ने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) के तहत राजधानी में कुल 11 सीवरेज परियोजनाओं पर कार्य प्रगति पर है, जिन पर 3237.69 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
इन योजनाओं के माध्यम से 350 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रतिदिन) सीवेज शोधन क्षमता विकसित की जाएगी और करीब 1140.26 किलोमीटर लंबा सीवर नेटवर्क बिछाया जाएगा। अनुमान है कि वर्ष 2035 तक पटना में सीवेज 320 एमएलडी तक पहुंच जाएगा। सभी परियोजनाओं के पूरा होने के बाद यह सुनिश्चित किया जाएगा कि राजधानी से निकलने वाला कोई भी अनुपचारित सीवेज गंगा नदी में न जाए।
इसके साथ ही सीवर नेटवर्क का विस्तार कर शहर के हर घर तक सीवर कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। राजधानी में हर घर तक सीवर कनेक्शन का लक्ष्य पूरा होने के बाद पेयजल आपूर्ति को लेकर वर्षों से चली आ रही बड़ी समस्या का समाधान होगा। सीवरेज नेटवर्क के सुदृढ़ होने से नालों का गंदा पानी जलापूर्ति पाइपलाइनों में प्रवेश नहीं कर पाएगा, जिससे दूषित पानी की शिकायतें खत्म होंगी।
सैदपुर और पहाड़ी सीवरेज जोन में 60-60 एमएलडी क्षमता वाले नए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं। साथ ही इन क्षेत्रों में 376.12 किलोमीटर लंबा सीवर नेटवर्क विकसित किया जा रहा है, जिससे शहरी स्वच्छता व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
वहीं करमलीचक, दीघा और कंकरबाग सीवरेज क्षेत्रों में संचालित तीन परियोजनाओं के तहत कुल 150 एमएलडी क्षमता वाले एसटीपी और 534.54 किलोमीटर लंबी सीवरेज लाइनें बिछाने का काम प्रगति पर है। बेऊर एसटीपी, बेऊर सीवरेज नेटवर्क, सैदपुर एसटीपी से जुड़े क्षेत्र तथा करमलीचक एसटीपी सहित चार अन्य परियोजनाओं पर 738.04 करोड़ रुपये की लागत से काम जारी है।
इन योजनाओं के तहत सीवरेज जोनों में 140 एमएलडी क्षमता वाले एसटीपी स्थापित किए जा रहे हैं और 422.88 किलोमीटर लंबा सीवर नेटवर्क विकसित होगा। इन सभी परियोजनाओं के पूरा होने से गंगा नदी को प्रदूषण से बचाने में मदद मिलेगी और पटना को स्वच्छ, सुरक्षित व आधुनिक सीवरेज प्रणाली से जोड़ा जा सकेगा।
पहाड़ी और सैदपुर क्षेत्र में 14,929 घरों को सीवरेज कनेक्शन से जोड़ा गया
नगर विकास एवं आवास विभाग के मुताबिक पहाड़ी क्षेत्र में जोन-चार के अंतर्गत विकसित 92 किलोमीटर लंबे सीवरेज नेटवर्क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। इस परियोजना के माध्यम से क्षेत्र के करीब 7,700 घरों को सीवरेज कनेक्शन से जोड़ा जा चुका है। वहीं सैदपुर इलाके में भी 55 किलोमीटर लंबे सीवरेज नेटवर्क का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जिसके तहत 7,229 घरों को सीवरेज सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
यह भी पढ़ें- वैशाली में बदमाशों पर नकेल कसने की तैयारी, DIG ने चोरी वाले हॉटस्पॉट स्थान को चिन्हित करने का दिया निर्देश
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में इलाज से पहले सौदा, बात नहीं बनी तो मरीज को उसी हालत पर छोड़ा |
|