cy520520 • The day before yesterday 22:56 • views 869
बांग्लादेश ने पाकिस्तान से जेएफ-17 लड़ाकू विमान खरीदने में रुचि जताई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश ने पाकिस्तान से जेएफ-17 थंडर लड़ाकू विमान खरीदने में \“\“संभावित रुचि\“\“ व्यक्त की है। सेना ने बुधवार को यह जानकारी दी।
हालांकि, बांग्लादेश ने अभी तक ऐसी किसी योजना की पुष्टि नहीं की है। जेएफ-17 थंडर सिंगल-इंजन वाला हल्का बहुद्देशीय लड़ाकू विमान है जिसे चीन की चेंगदू एयरक्राफ्ट कार्पोरेशन और पाकिस्तान एयरोनाटिकल काम्प्लेक्स ने संयुक्त रूप से विकसित किया है।
पाकिस्तान का दावा है कि इस लड़ाकू विमान ने मई, 2025 में भारत के साथ चार दिवसीय सैन्य संघर्ष के दौरान अपनी क्षमता साबित कर दी है, लेकिन इसकी प्रभावशीलता स्पष्ट रूप से ज्ञात नहीं है।
बांग्लादेश ने पाकिस्तान से जेएफ-17 लड़ाकू विमान खरीदने में रुचि जताई
इस्लामाबाद में मंगलवार को बांग्लादेश वायु सेना के एयर चीफ मार्शल हसन महमूद खान और पाकिस्तान वायु सेना (पीएएफ) के एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू के बीच हुई बैठक के दौरान यह घटनाक्रम सामने आया।
पाकिस्तान सेना के मीडिया विंग इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आइएसपीआर) ने एक बयान में कहा, \“बैठक में परिचालन सहयोग और संस्थागत तालमेल को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। इसमें प्रशिक्षण, क्षमता निर्माण और एयरोस्पेस क्षेत्र में प्रगति के लिए सहयोग पर विशेष बल दिया गया।\“
बयान में यह भी कहा गया, \“जेएफ-17 थंडर विमान की संभावित खरीद पर भी विस्तृत चर्चा हुई।\“ बांग्लादेशी प्रतिनिधिमंडल ने पीएएफ की प्रमुख सुविधाओं का भी दौरा किया।
बांग्लादेश वायु सेना का समर्थन करने के लिए पाकिस्तान की प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए जहीर अहमद बाबर ने सुपर मुश्शक प्रशिक्षण विमान की त्वरित डिलीवरी के साथ-साथ एक संपूर्ण प्रशिक्षण एवं दीर्घकालिक सहायता प्रणाली का आश्वासन भी दिया।
अगस्त, 2024 में बांग्लादेश के राजनीतिक नेतृत्व में बदलाव के बाद इस्लामाबाद और ढाका के बीच संबंधों में सुधार के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।
29 जनवरी से शुरू होंगी ढाका व कराची के बीच सीधी उड़ानें
बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस 29 जनवरी से ढाका और कराची के बीच सीधी उड़ानें फिर से शुरू करेगी। इससे एक दशक से अधिक समय बाद बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच निर्बाध हवाई संपर्क बहाल हो जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, \“\“शुरुआत में उड़ानें सप्ताह में दो बार - गुरुवार और शनिवार को संचालित होंगी।\“\“
उड़ान ढाका से स्थानीय समयानुसार रात आठ बजे प्रस्थान करेगी और कराची में रात 11 बजे पहुंचेगी। वापसी की उड़ान कराची से मध्यरात्रि 12 बजे प्रस्थान करेगी और ढाका में सुबह 4:20 बजे पहुंचेगी। |
|