इसमें प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर । बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के 31 स्कूलों के हजारों परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा से वंचित हो सकते हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र को ब्लाक किया है। बोर्ड के इस कदम से स्कूल के प्रधानाध्यापकों की बेचैनी बढ़ गई है।
स्कूलों की ओर से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को रिकार्ड भेजा गया था। उन सबों के रिकार्ड में गड़बड़ी मिली है। स्कूलों की ओर से भेजे गए उसकी सीडी ब्लैंक पाई गई है। 31 स्कूलों के हजारों विद्यार्थी का प्रवेश पत्र रोका गया है।
ऐसे में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक ने इसको लेकर मुजफ्फरपुर समेत अररिया, मुंगेर, जमुई, बेगूसराय, भागलपुर, सुपौल, सीतामढ़ी, वैशाली, वेस्ट चंपारण, इस्ट चंपारण, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, पटना, नालंदा, भोजपुर, रोहतास, बक्सर, कैमूर, गया, नवादा, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, सारण, गोपालगंज जिले के डीइओ को पत्र भेजा है।
इसमें मुजफ्फरपुर जिले के 31स्कूलों की सीडी ब्लैंक या खराब है। ब्लैंक सीडी भेजने वालों में उर्दू बालिका उवि चंदवारा, श्रीराम जानकी हाई स्कूल तेपरी, आरकेपीएन हाई स्कूल बोचहां, एसबी हाई स्कूल सकरा, गांधी जानकी हायर सेकेण्डरी स्कूल भटौना, हाई स्कूल कांटी, रामचंद्र हाई स्कूल बीरपुर, आरके एसडी हाई स्कूल टेगरारी, आरके हाई स्कूल करजा, भोला सिंह पुरुषोत्तमपुर, आरकेएसजीएस हाई स्कूल बाड़ादाउद, उत्क्रमित एमएस झिकटी किनारू कुढ़नी,
उत्क्रमित एमएस ढ़ोढ़ी रतन फकुली कुढ़नी, उत्क्रमित एमएस बैरिया कांटी, उमा स्कूल कपरपुरा कांटी, उमा स्कूल श्यामपुर भोला कांटी, नव उत्क्रमित एमएस गोरीगाव सरैया, उत्क्रमित एमएस बंगरा बंदरा, उत्क्रमित एमएस उर्दू कुढ़नी, मवि बंगरा निजामत साहेबगंज, मवि हरका, मवि तेजपुर, उमवि राजारामपुर,
मवि भिलाइपुर, उमवि रक्सा बाजार, उमवि खैरा, उमवि खैरा, उमवि रामनगर, यूएचएस चांदपरना, उमवि गरहा, उमवि रतवारा पश्चिम, उमवि बरूराज पश्चिमी है। परीक्षा समिति ने स्पष्ट कहा कि अस्पष्ट रिपोर्ट होने की वजह से प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा। अविलंब इस संबंध में स्थिति स्पष्ट करें।
आज मिलेगा प्रायोगिक परीक्षा सामग्री
मुजफ्फरपुर : इंटर परीक्षा को लेकर स्कूलों में प्रायोगिक परीक्षा सामग्री आठ जनवरी को दिया जाएगा। द्वारिका नाथ उच्च विद्यालय प्रायोगिक परीक्षा सामग्री का वितरण होगा।जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार अरविंद सिन्हा ने कहा कि 11 बजे से शाम चार बजे वितरण होगा। परीक्षा सामग्री के उठाव में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। |