deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में इन व्यापारियों ने काटी चांदी, एक बार में ही मिल गया करोड़ों का ऑर्डर_deltin51

LHC0088 2025-10-1 00:36:41 views 1167

  दरी उद्योग को मिली रूस से संजीवनी, 57 करोड़ रुपये का आर्डर





जागरण संवाददाता, सीतापुर। ग्रेटर नोएडा में आयोजित पांच दिवसीय उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआइटीएस) जिले के उद्यमियों के लिए राहत लेकर आया है। रूस के व्यापारियों ने दरी और कालीन की खरीदारी में खास रुचि ली।

रूस के कारोबारियों ने 57 करोड़ रुपये के ऑर्डर दिए हैं। बशर्ते आपूर्ति नवंबर के अंत तक करनी होगी। इसके अलावा जर्मनी और नार्वे से भी 32 करोड़ के ऑर्डर मिले हैं।

ग्रेटर नोएडा में आयोजित उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो में जिले के दरी उद्योग की धूम है। ठंडे वातावरण वाले देशों के व्यापारी बड़े पैमाने पर दरी और कालीन का ऑर्डर दे रहे हैं। इसमें रूस सबसे आगे हैं। रूस के व्यापारियों ने अमर हैंडलूम को 12, अलीशा दरी उद्योग को 15 और स्टालिओन होम फैशन को 13 करोड़ रुपये के ऑर्डर दिए हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



वहीं, हाफिजा, मधु इंडिया और सेलेक्ट एंड सर्विस को 26.95 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। औद्योगिक इकाइयों को नवंबर माह के अंत तक आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा गया है।

स्टालिओन के विपणन अधिकारी प्रदीप मिश्र ने बताया कि दरअसल रूस में हमेशा ठंड रहती है, लेकिन दिसबंर के दूसरे पखवारे से ठंड ज्यादा ही बढ़ जाती है। ऐसे में वहां फर्श पर दरी और कालीन बिछाने की जरूरत पड़ती है। इसलिए नवंबर माह तक आपूर्ति की शर्त लगा दी है।



रूस की लुकोइल तेल कंपनी ने दिखाई निवेश में रुचि

रूस की लुकोइल तेल कंपनी ने दरी उद्योग में साझीदार बनने में रुचि दिखाई है। कंपनी के प्रतिनिधि मंडल ने ट्रेड शो में हिस्सा लेने गए उपायुक्त उद्योग संजय सिंह से दरी उद्योग के बारे में विस्तृत जानकारी ली है। प्रतिनिधि मंडल ने प्रशिक्षित मानव संसाधन, कच्चे माल की आपूर्ति, सड़क, जल व हवाई परिवहन के बारे में जानकारी ली।saran-general,Saran news,Chapra Dussehra celebration,Ravan Dahan event,Rajendra Stadium Chapra,Ram-Ravan war reenactment,Dussehra festival India,Effigy burning ceremony,Chapra cultural events,Dussehra safety measures,Dussehra celebration,Bihar news   



इसके अलावा प्रतिनिधियों ने दरी उद्योग के इतिहास के बारे में भी पूछताछ की। उद्योग में संगठित क्षेत्र की हिस्सेदारी का डेटा भी लिया।

एससीआर को लेकर खूब रही चर्चा

ट्रेड शो में व्यापारी प्रस्तावित राज्य राजधानी क्षेत्र को लेकर काफी उत्साहित रहे। गुजरात और दक्षिण भारत के उद्योगपतियों के प्रतिनिधियों ने सीतापुर के परिपेक्ष्य में राज्य व राजधानी क्षेत्र के बारे में जानकारी ली।



सीतापुर की बेहतर परिवहन व्यवस्था, सस्ते मानव संसाधन और जमीन की उपलब्धता को लेकर भी चर्चा और विश्लेषण किया। कुछ महत्वपूर्ण डेटा संरक्षित करके शीघ्र ही संपर्क करने का भरोसा दिया।


रूस के व्यापारियों ने बड़े पैमाने पर दरी और कालीन के ऑर्डर दिए हैं। इसके अलावा रूस की कई बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने निवेश में भी रुचि दिखाई है। उन्होंने जिले की भौगोलिक, आर्थिक और औद्योगिक स्थितियों के बारे में जानकारी भी ली है।



-संजय सिंह, उपायुक्त, जिला उद्योग केंद्र।


like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
70389
Random