छपरा में इस बार खास होगा दशहरा, 60 फीट के रावण के साथ मेघनाथ का भी होगा दहन_deltin51

cy520520 2025-10-1 00:36:41 views 1030
  छपरा में इस बार दशहरा होगा खास। फाइल फोटो





जागरण संवाददाता, छपरा। असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक एवं भारतीय संस्कृति का महान पर्व, दशहरा इस वर्ष और भी भव्य रूप में मनाया जाएगा। छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में दो अक्टूबर को होने वाले रावण वध कार्यक्रम के लिए तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इस बार 60 फीट का विशाल रावण और 55 फीट का मेघनाथ का पुतला बनाया गया है, जो अपनी भव्यता और आकर्षण के लिए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगा।



रावण वध समारोह समिति के कार्यकारी अध्यक्ष वरुण प्रकाश राजा ने बताया कि पुतलों का निर्माण पूरा हो चुका है और अब अंतिम तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि दर्शक न केवल रावण वध का आनंद लेंगे बल्कि राम-रावण युद्ध की झांकी भी देख सकेंगे। प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए इस बार आतिशबाजी के साथ-साथ लाइट बीम शो का भी आयोजन किया जाएगा। स्टेडियम में एक बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी, जिससे दर्शक पूरे कार्यक्रम को लाइव देख सकेंगे।






अद्भुत आतिशबाजी और रंग-बिरंगी रोशनी

रावण वध समारोह में इस वर्ष अद्भुत आतिशबाजी देखने को मिलेगी। समिति के उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि इस बार आवाज करने वाले पटाखों की संख्या कम रखी जाएगी, लेकिन रंग-बिरंगी लाइट वाले पटाखों और आतिशबाजी का नजारा देखने लायक होगा।

राम-रावण की लड़ाई भी आतिशबाजी और रोशनी के माध्यम से प्रस्तुत की जाएगी। इसके लिए कारीगर दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, ताकि दर्शक इस भव्य नजारे का भरपूर आनंद ले सकें।



bigg boss 19 new eviction, bigg boss 19 nomination, bigg boss 19 nomination today, bigg boss 19 nomination this week, bigg boss 19 nomination voting,Amaal Mallik, Nehal Chudasama, Kunickka Sadanand, Ashnoor Kaur, Neelam Giri, Pranit More, Tanya Mittal, Zeishan Quadri, jio hotstar, colors   


शोभा यात्रा शहर में करेगी भ्रमण

रावण वध से पहले भगवान श्री राम की शोभा यात्रा शहर में विभिन्न मार्गों से होकर राजेंद्र स्टेडियम पहुंचेगी। कटहरी बाग हनुमान मंदिर से शुरू होने वाली इस यात्रा में भगवान राम के साथ लक्ष्मण, वीर हनुमान और वानर सेना भी शामिल होंगे। यह यात्रा दर्शकों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र बनेगी।






आरती व गुब्बारा उड़ाकर होगा कार्यक्रम का आरंभ

कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री राम, लक्ष्मण और हनुमान की आरती से होगी। इसके बाद गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की जाएगी। आयोजन में प्रशासनिक पदाधिकारी, राजनेता, समाजसेवी और जिले भर से बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।

रावण वध कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आयोजन समिति ने विशेष प्रबंध किए हैं। पुलिस प्रशासन ने मैदान में पुलिस और मजिस्ट्रेट की तैनाती की है। बांस की बैरिकेडिंग से प्रवेश और निकासी को अलग-अलग किया गया है।



महिला और पुरुष दर्शकों के बैठने के लिए समिति के कार्यकर्ता और एनसीसी कैडेट भी तैनात किए गए हैं, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।

दशहरा में रावण वध, राम-रावण युद्ध की झांकी और रंग-बिरंगी आतिशबाजी दर्शकों को एक अद्भुत मनोरंजन का अनुभव देंगे। यह पर्व न केवल सांस्कृतिक प्रतीक है बल्कि शहरवासियों के लिए उल्लास और आनंद का अवसर भी है।

यह भी पढ़ें- Sharad Navratri 2025: नवरात्रि में भक्ति का अनोखा रूप, सीने पर कलश रखकर माता रानी की कर रही पूजा



like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1310K

Credits

Forum Veteran

Credits
138111

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com, Of particular note is that we've prepared 100 free Lucky Slots games for new users, giving you the opportunity to experience the thrill of the slot machine world and feel a certain level of risk. Click on the content at the top of the forum to play these free slot games; they're simple and easy to learn, ensuring you can quickly get started and fully enjoy the fun. We also have a free roulette wheel with a value of 200 for inviting friends.