आजम द्वारा अमर सिंह के परिवार पर आपत्तिजनक बयानबाजी के मामले में नहीं हो सकी बहस, अब 15 अक्टूबर को होगी सुनवाई_deltin51

cy520520 2025-10-1 00:36:37 views 1182
  आजम खां द्वारा अमर सिंह के परिवार पर आपत्तिजनक बयानबाजी के मामले में नहीं हो सकी बहस।





जागरण संवाददाता, रामपुर। पूर्व सांसद अमर सिंह के परिवार को लेकर आजम खां द्वारा आपत्तिजनक बयान देने का मामला फैसले के करीब पहुंच गया है। इसमें अंतिम बहस चल रही है। अभियोजन की बहस पूरी हो चुकी है। मंगलवार को बचाव पक्ष को बहस करनी थी, लेकिन आजम खां के अधिवक्ता की ओर से स्थगन प्रार्थना पत्र दाखिल किया, जिसके कारण बहस नहीं हो सकी। अब 15 अक्टूबर को सुनवाई होगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

अमर सिंह की ओर से लखनऊ के गोमतीनगर थाने में वर्ष 2018 में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसमें कहा था कि आजम खां ने 23 अगस्त 2018 को एक न्यूज चैनल को साक्षात्कार दिया था। इस दौरान अमर सिंह से संबंधित सवाल पर आजम खां ने उनके परिवार को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। बाद में यह मामला लखनऊ से रामपुर स्थानांतरित हो गया, क्योंकि आजम खां ने यह साक्षात्कार जौहर यूनिवर्सिटी में दिया था, जो थाना अजीमनगर क्षेत्र में आती है।

chandigarh-state,Invest Punjab,Punjab industries,Bhagwant Singh Mann,Business Act Punjab,Industry approvals Punjab,Investment in Punjab,Punjab government initiatives,Ease of doing business Punjab,Punjab news   

अजीमनगर थाना पुलिस ने इसकी विवेचना पूरी कर आरोप पत्र अदालत में दाखिल कर दिए थे। मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में चल रही है। अभियोजन की गवाही पूरी हो गई है। बचाव पक्ष ने गवाह व सफाई साक्ष्य पेश करने करने से मना कर दिया था। इसके बाद पत्रावली अंतिम बहस में लग गई थी। शुक्रवार से अंतिम बहस शुरू हो गई है। अंतिम बहस पूरी होने के बाद कभी भी फैसला आ सकता है।



यह भी पढ़ें- \“जेल में मुख्तार की मौत के बाद से मैं अचार संग खाने लगा था रोटी\“, द‍िल्‍ली से लौटे आजम का बड़ा बयान



like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1310K

Credits

Forum Veteran

Credits
138225

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com