आयकर भवन आगरा।
जागरण संवाददाता, आगरा। सर्जिकल व मेडिकल उपकरण बनाने वाली कंपनी और आटो सेल्स कंपनी पर आयकर विभाग की सर्च दूसरे दिन भी बुधवार को जारी रही। दिल्ली एनसीआर से आईं टीमें 30 से अधिक स्थानों पर जांच में जुटी हुई हैं। दोनों कंपनियों के यहां से रिकार्ड कब्जे में लेकर कारोबारी लेन-देन और निवेश के दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है।
देश के सर्जिकल उपकरण निर्माताओं पर एक साथ की गई कार्रवाई में यह सर्च की जा रही है। अलीगढ़ में थर्मामीटर बनाने वाली कंपनी हिक्स के प्रतिष्ठानों पर भी सर्च चल रहा है। स्थानीय टीमों को दूसरे दिन भी सर्च में शामिल नहीं किया गया।
आयकर विभाग की दिल्ली एनसीआर से आईं टीमों ने मंगलवार सुबह सर्जिकल व मेडिकल उपकरण बनाने वाले रोमसंस ग्रुप और अशोक आटो सेल्स के यहां सर्च शुरू की थी। रोमसंस ग्रुप की फाउंड्री नगर स्थित फैक्ट्री, ग्रुप के मालिकों के खंदारी स्थित घर, कार्यालयों पर एक साथ मंगलवार सुबह सात बजे जांच के लिए टीमें पहुंची थीं।
अशोक आटो सेल्स द्वारा नुनिहाई में संचालित हास्पिटल के लिंक मिलने पर हास्पिटल, पीलाखार स्थित अशोक लीलैंड और नुनिहाई स्थित टाटा मोटर्स वर्कशाप परिसर के साथ ही अन्य जगहों पर भी आयकर विभाग की टीमों ने जांच शुरू कर दी थी। कड़ाके की सर्दी में आयकर विभाग की टीमों की जांच जारी रखने को नुनिहाई स्थित अशोक आटो सेल्स के प्रतिष्ठानों पर मंगलवार रात टेंट हाउस से रजाई-गद्दे मंगाए गए।
बुधवार को भी दोनों ग्रुपों के यहां आयकर का सर्च जारी रहा। प्रतिष्ठान, कार्यालयों व घर पर केंद्रीय बल तैनात रहा और किसी को अंदर प्रवेश नहीं दिया गया। आयकर विभाग की टीमें दोनों ग्रुपों के यहां रिकार्ड खंगालने में जुटी हैं। |
|