आईटी मंत्रालय ने ग्रोक एआई के दुरुपयोग की जांच शुरू की
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आइटी मंत्रालय ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) चैटबाट ग्रोक के दुरुपयोग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक्स द्वारा दिए गए जवाब और सबमिशन की जांच शुरू कर दी है। यह कदम सरकार के निर्देश के तहत उठाया गया है, जिसमें महिलाओं और बच्चों की अश्लील छवियों के निर्माण के लिए ग्रोक के दुरुपयोग पर रोक लगाने की बात कही गई है।
एलन मस्क के नेतृत्व वाले इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स को बुधवार शाम पांच बजे तक विस्तृत एक्शन टेकन रिपोर्ट (एटीआर) प्रस्तुत करने के लिए अतिरिक्त समय दिया गया था। मंत्रालय ने एक्स को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि वह सभी अश्लील और अवैध सामग्री को तुरंत हटा दे अन्यथा कानूनी कार्रवाई का सामना करने को तैयार रहे।
आईटी मंत्रालय ने ग्रोक एआई के दुरुपयोग की जांच शुरू की
एक्स ने अपने \“सुरक्षा\“ हैंडल के माध्यम से कहा है कि वह अवैध सामग्री के खिलाफ कार्रवाई करता है, जिसमें बाल यौन शोषण सामग्री (सीएसएएम) शामिल है। मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि ग्रोक एआइ का दुरुपयोग किया जा रहा है, जिससे नकली अकाउंट के माध्यम से महिलाओं की अश्लील छवियों का निर्माण किया जा रहा है।
सूत्रों ने बताया कि एक्स ने अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है, हालांकि इसका विवरण अभी सामने नहीं आ सका है। सरकार ने एक्स को चेतावनी दी है कि यदि वह उचित सावधानी बरतने में विफल रहता है तो उसे आइटी एक्ट की धारा 79 के तहत दी गई छूट गंवानी पड़ेगी।
एक्स को उपयोगकर्ता सेवा शर्तों को लागू करने और अवैध सामग्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। इससे पहले ग्रोक को ब्रिटेन और मलेशिया में भी विरोध झेलना पड़ा है।
(न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ) |
|