राज्य ब्यूरो, लखनऊ। स्टेट एजेंसी फार काम्प्रिहेंसिव हेल्थ एंड इंटीग्रेटेड सर्विसेज (साचीज) आयुष्मान योजना से सूचीबद्ध अस्पतालों के भुगतान को 30 दिन के अंदर कराने का प्रयास कर रही है। अस्पतालों के दावों के जल्द निस्तारण के लिए एजेंसी ने जांच करने वाले चिकित्सकों (मेडिकल आडिटर) की संख्या 40 से बढ़ाकर 130 कर दी है। इसके अलावा कार्यान्वयन सहायता एजेंसी (आइएसए) ने भी डाक्टरों की संख्या को 100 से बढ़ाकर 125 कर दिया है।
साचीज की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अर्चना वर्मा ने बताया कि सूचीबद्ध अस्पतालों से हर महीने लगभग दो लाख से अधिक भुगतान के दावे मिलते हैं। प्रक्रिया में देरी से बचने के लिए दावों की जांच करने वालों की संख्या जरूरत के अनुसार बढ़ाई जा रही है।
बीते वर्ष जनवरी माह में 10.75 लाख दावे लंबित थे। इस वर्ष जनवरी में इनकी संख्या तीन लाख रह गई है। दावों का निस्तारण 30 दिन की निर्धारित समय-सीमा के अंदर करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष दिसंबर तक 4,649 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। |
|