राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने परिवार कल्याण महानिदेशालय के अंतर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के कुल 5272 पदों पर भर्ती के लिए 11 जनवरी को मुख्य परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की है। इनमें 4892 पद सामान्य चयन और 380 पद विशेष चयन के हैं। यह परीक्षा लखनऊ, बरेली और झांसी में आयोजित की जाएगी।
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड बुधवार से डाउनलोड होना शुरू हो गए हैं। आयोग ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2023 में प्राप्त अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए शार्टलिस्ट किया है। मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क जमा कर प्रवेश पत्र डाउनलोड करना अनिवार्य होगा। परीक्षा से जुड़ी विस्तृत जानकारी और दिशा-निर्देश अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। |