रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में संसदीय कार्य समिति (CCPA) ने बुधवार को संसद के आगामी बजट सत्र की महत्वपूर्ण तारीखों को मंजूरी दे दी। News18 ने सूत्रों के हवाले से बताया कि संसद के कैलेंडर के अनुसार, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, रविवार को केंद्रीय बजट 2026-27 पेश करेंगी। इसके साथ ही, हाल के समय में यह पहली बार होगा कि केंद्रीय बजट रविवार को पेश किया जाएगा।
इससे पहले 28 फरवरी 1999 को वाजपेयी सरकार में वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने रविवार के दिन बजट पेश किया था। उसी दिन बजट का समय भी बदला गया। एक पुरानी परंपरा तोड़ते हुए बजट सुबह 11 बजे पेश किया गया, जबकि इससे पहले शाम 5 बजे केंद्रीय बजट पेश किया जाता था।
यह दुर्लभ था, क्योंकि रविवार को संसद की बैठकें कम ही होती हैं। लेकिन राष्ट्रीय महत्व के लिए छुट्टी बदली गई। तब से 1 फरवरी की फिक्स्ड तारीख आने पर भी शनिवार को बजट पेश हो चुका है, लेकिन रविवार के दिन सिर्फ 1999 में पेश हुआ और 26 साल बाद अब 2026 को भी ऐसा ही होने जा रहा है।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/news/markets/pre-budget-picks-these-stocks-will-make-a-splash-in-the-budget-bet-on-great-calls-suggested-by-experts-2333226.html]Pre-Budget Picks: बजट में धमाल मचाएंगे ये शेयर, एक्सपर्ट्स के सुझाए शानदार कॉल में लगाए दांव अपडेटेड Jan 07, 2026 पर 5:10 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/budget/union-budget-2026-government-may-announce-incentive-to-attract-global-investment-in-artificial-intelligence-article-2333069.html]Union Budget 2026: एआई में ग्लोबल इनवेस्टमेंट अट्रैक्ट करने के लिए इनसेंटिव का ऐलान कर सकती है सरकार अपडेटेड Jan 07, 2026 पर 4:12 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/news/your-money/budget-2026-crypto-investors-want-lower-tds-and-relief-in-tax-on-profit-from-nirmala-sitharaman-2332881.html]Budget 2026: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से टीडीएस में कमी सहित टैक्स में ये राहत चाहते हैं क्रिप्टोकरेंसी इनवेस्टर्स अपडेटेड Jan 07, 2026 पर 3:25 PM
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का संबोधन 28 जनवरी को होगा, जिसके साथ ही बजट सत्र का शुभारंभ होगा। आर्थिक सर्वे 29 जनवरी को संसद में पेश किया जाएगा।
इससे पहले CNBC-TV18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, बजट की तैयारियां पहले से ही चल रही हैं।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार नौवां केंद्रीय बजट पेश करेंगी, जो आजादी के बाद का 88वां बजट भी होगा। 2017 से, सरकार ने केंद्रीय बजट को 28 फरवरी की पुरानी परंपरा से आगे बढ़ाकर 1 फरवरी को सुबह 11 बजे पेश करने की प्रथा का पालन किया है। |
|