CG Vyapam Teacher Recruitment 2026: यहां पढ़े पूरी खबर।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में राज्य में शिक्षकों की कमी को लेकर गंभीरता से चर्चा की गई। जिसके बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तत्काल ही राज्य में शिक्षकों की पांच हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए यह आदेश दिया है कि राज्य में शिक्षकों की भर्ती व्यापमं के जरिये ही की जाए और भर्ती के लिए विज्ञापन फरवरी माह तक जारी कर दिया जाना चाहिए, ताकि तय समय पर शिक्षकों की भर्ती की जा सकें।
इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा
इस बैठक में शिक्षकों की भर्ती से संबंधित कई मद्दों पर चर्चा की गई। इस बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि 2023-परीक्षा प्रतीक्षा सूची की मान्यता को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। ताकि जो उम्मीदवार पिछले वर्षों में उत्तीर्ण हुए हैं, उन्हें भी इस सेवा में आने का अवसर मिल सकें। इसके साथ ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इसलिए इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे।
तेज कर दें परीक्षा की तैयारी
जो उम्मीदवार छत्तीसगढ़ में बतौर शिक्षक के पदों पर नौकरी करना चाहते हैं। उन्हें सलाह दी जाती है कि वे इस परीक्षा में सफल होने के लिए इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दें। शिक्षक की परीक्षा में सफल होने के लिए नियमित रूप से पढ़ाई करें। साथ ही पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को भी अधिक से अधिक हल करें। पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्रों को हल करके आपको परीक्षा के स्वरूप को समझने में आसानी होगी। साथ ही तैयारी के लिए अच्छी किताबों का चयन करें और उन विषयों की पढ़ाई पहले करें, जिसमें सबसे ज्यादों अंकों के सवाल पूछ जाते हैं।
यह भी पढ़ें: भारतीय संविधान बनाने के लिए खंघाला 60 देशों का संविधान, यहां देखें किस देश से लिया कौन-सा विचार |
|