खोड़ा में पानी की किल्लत झेल रहे हैं लोग। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। खोड़ा में नियमित रूप से गंगाजल की आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए प्रत्येक टैंकर का रूटमैप तैयार किया जाएगा, इसके लिए टैंकरों में जीपीएस डिवाइस लगवाई जाएगी।
एडीएम प्रशासन ज्योति मौर्या ने बताया कि खोड़ा में गंगाजल की आपूर्ति के लिए पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर जल निगम द्वारा डीपीआर तैयार की जा रही है। जिससे कि खोड़ा में पेयजल की समस्या का स्थायी समाधान हो सके।
इससे पहले खोड़ा में गंगाजल की आपूर्ति के लिए खरीदे गए लगभग 70 टैंकरों से नियमित रूप से गंगाजल की आपूर्ति की जाएगी। जो टैंकर खराब हैं, उनको रिपेयर होने के लिए भेज दिया गया है।
एडीएम ने बताया कि प्रत्येक टैंकर में जीपीएस लगवाने के साथ ही रूटमैप तैयार कराया जाएगा। जिससे कि टैंकर की लोकेशन को ट्रेस किया जा सके। प्रत्येक वार्ड में वो स्थान भी निश्चित किए जाएंगे, जहां पर पानी की आपूर्ति के लिए टैंकर खड़ा किया जाएगा, लोग वहां पर आकर टैंकर से पानी ले सकेंगे।
यह भी पढ़ें- खोड़ा में पानी की किल्लत से लोग परेशान, बोले- राशन से ज्यादा हर माह पानी पर हो रहा खर्चा
यह भी पढ़ें- खोड़ा में घरों तक पाइपलाइन डालकर किया जा रहा पानी का अवैध कारोबार, टैंकर से पेयजल लेने में खर्च हो रहे हजारों रुपये
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में अफसरों की नाक के नीचे चल रहा बड़ा \“खेल\“, अवैध प्लांट लगाकर चांदी काट रहे पानी माफिया
यह भी पढ़ें- Water Crisis: खोड़ा में 70 टैंकरों के सहारे 12 लाख की आबादी, कैसे दूर होगी पानी की किल्लत? |