search

सरकार ने एक्सपोर्ट प्रमोशन मिशन के तहत MSME के लिए दो स्कीमें लॉन्च की, जानिए इनके फायदे

cy520520 Half hour(s) ago views 63
कॉमर्स मिनिस्ट्री ने 2 जनवरी को एक्सपोर्ट प्रमोशन मिशन के और दो कंपोनेंट को लॉन्च कर दिया। इसमें निर्यात प्रोत्साहन एनिशिएटिव के तहत प्री और पोस्ट शिपमेंट एक्सपोर्ट क्रेडिट के लिए एक इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम शामिल है। इससे एमएसएमई को मार्केट में चल रहे इंटरेस्ट रेट्स के मुकाबले कम इंटरेस्ट पर कर्ज मिलेगा।



इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम छह साल के लिए होगी



निर्यातकों के लिए इस इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम पर करीब 5,181 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह स्कीम छह साल यानी 2025 से 2031 तक के लिए होगी। शुरुआत में शर्तें पूरी करने वाले एमएसएमई को 2.75 फीसदी कम इंटरेस्ट रेट पर कर्ज मिलेगा। कर्ज का इंटरेस्ट रेट फ्लोटिंग होगा, जो रेपो रेट से लिंक्ड होगा।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/indore-contaminated-water-case-additional-commissioner-and-executive-engineer-suspended-article-2328865.html]इंदौर दूषित पानी मामले में सरकार का ताबड़तोड़ एक्शन, एडिशनल कमिश्नर और एक्जीक्यूटिव इंजीनियर सस्पेंड
अपडेटेड Jan 02, 2026 पर 10:27 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/himachal-pradesh-ragging-touch-me-inappropriately-and-stalk-me-video-of-student-before-her-death-surfaces-accusing-professor-article-2328847.html]Himachal Pradesh: \“गलत तरीके से छूते थे, पीछे पड़ जाते थे\“! मौत से पहले का छात्रा का वीडियो आया सामने, प्रोफेसर पर लगाए आरोप
अपडेटेड Jan 02, 2026 पर 9:07 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/indian-government-issues-notice-report-grok-misuse-for-obscene-content-article-2328841.html]Grok के दुरुपयोग को लेकर भारत सरकार हुई सख्त, एलॉन मस्क के X से मांगी रिपोर्ट
अपडेटेड Jan 02, 2026 पर 8:56 PM

नए बाजारों को एक्सपोर्ट करने वालों को अतिरिक्त इनसेंटिव



कॉमर्स मिनिस्ट्री ने कहा कि नए और उभरते बाजारों को एक्सपोर्ट करने वाले एमएसएमई को अतिरिक्त इनसेंटिव मिलेगा, जिसकी अधिसूचना बाद में इश्यू की जाएगी। सरकार का मकसद एक्सपोर्ट डायवर्सिफिकेशन को बढ़ावा देना है।



कम कोलैटरल पर एमएसएमई को बैंक से मिलेगा लोन



सरकारी की दूसरी स्कीम कोलैटरल सपोर्ट फॉर एक्सपोर्ट क्रेडिट है। इस स्कीम के तहत एमएसएमई कम कोलैटरल या थर्ड पार्टी गारंटी के साथ बैंक से लोन ले सकेंगे। यह स्कीम क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट फॉर माइक्रो एंड स्मॉल एंटरप्राइजेज (CGTMSE) के जरिए लागू की जाएगी।



इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम से होंगे ये फायदे



एमएसएमई को अक्सर कोलैटरल और गारंटी के अभाव में लोन के लिए ज्यादा इंटरेस्ट चुकाना पड़ता है। कई बार इंटरेस्ट रेट 9.5 से 12.5 फीसदी तक पहुंच जाता है। इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम से उन्हें 2.5 फीसदी इंटरेस्ट रेट पर लोन मिल सकेगा। इससे उनकी प्रोडक्शन कॉस्ट में कमी आएगी। साथ ही विदेश में उनके प्रोडक्ट्स की प्रतिस्पर्धी क्षमता बढ़ेगी।



एमएसएमई पर अमेरिकी टैरिफ का असर



सरकार ऐसे वक्त एमएसएमई की मदद करने की कोशिश कर रही है, जब अमेरिका के भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने का असर बड़ी संख्या में एमएसएमई पर पड़ा है। सरकार कह चुकी है कि वह अमेरिकी टैरिफ से प्रभावित एमएसएमई की मदद करेगी।



यह भी पढ़ें: IMD: दिल्ली-पंजाब समेत इन चार राज्यों में अगले तीन दिन ठंड का रहेगा कहर, IMD का अलर्ट जारी



दिसंबर में एक्सपोर्ट प्रमोशन मिशन को मिली थी मंजूरी



दिसंबर की शुरुआत में सरकार ने एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए एक्सपोर्ट प्रमोशन मिशन (EPM) को मंजूरी दी थी। इस मिशन पर 25,060 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इससे खासकर एमएसएमई और लेबर-इनटेंसिव सेक्टर्स को फायदा होगा।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
141854

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com