तमिलनाडु का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सड़क किनारे एक चाय की दुकान का छोटा-सा CCTV वीडियो गलत वजहों से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो की शुरुआत देर रात चाय पीते हुए कुछ लोगों की सामान्य बातचीत से होती है, लेकिन कुछ ही पलों में माहौल बिगड़ जाता है और मामला मारपीट तक पहुंच जाता है। बातचीत का अचानक झगड़े में बदल जाता देख वहां खड़े लोग हैरान रह जाते हैं। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल रहा है, जिससे पब्लिक सेफ्टी को लेकर सवाल उठने लगे हैं। साथ ही, रोजमर्रा की आम जगहों पर बढ़ते गुस्से और हिंसा को लेकर भी लोगों की चिंता बढ़ गई है।
वायरल हो रहा है ये हैरान करने वाला वीडियो
वीडियो की शुरुआत एक छोटी सी चाय की दुकान के शांत माहौल से होती है। काउंटर पर नाश्ते के जार रखे हैं और दुकानदार काउंटर के पीछे खड़ा है। वह धारीदार शर्ट पहने एक व्यक्ति से आराम से बातचीत कर रहा है। दुकान के बाहर एक और व्यक्ति अपनी बाइक पर बैठा नजर आता है, जबकि कुछ लोग चाय का इंतजार कर रहे होते हैं। थोड़ी देर बाद बाहर बैठा व्यक्ति अपनी बाइक खड़ी कर दुकान के अंदर आ जाता है। वह दुकानदार और धारीदार शर्ट वाले व्यक्ति से बात करने लगता है। उनकी बातचीत और हावभाव से लगता है कि दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते हैं। कुछ सेकंड तक बातचीत सामान्य रहती है और किसी तरह के झगड़े के संकेत नहीं दिखते। किन अचानक दुकान के अंदर आया व्यक्ति अपना आपा खो देता है और माहौल तनावपूर्ण हो जाता है, जिसके बाद स्थिति बिगड़ने लगती है।
Outrage in Tamil Nadu: Group of rowdy youths harass and assault a helpless shopkeeper—touching his chest inappropriately, dragging him across the counter, and vandalizing his shop despite his desperate resistance! This is unacceptable. pic.twitter.com/RdDOqjhTa8 — Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) January 2, 2026
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/indore-contaminated-water-case-additional-commissioner-and-executive-engineer-suspended-article-2328865.html]इंदौर दूषित पानी मामले में सरकार का ताबड़तोड़ एक्शन, एडिशनल कमिश्नर और एक्जीक्यूटिव इंजीनियर सस्पेंड अपडेटेड Jan 02, 2026 पर 10:27 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/himachal-pradesh-ragging-touch-me-inappropriately-and-stalk-me-video-of-student-before-her-death-surfaces-accusing-professor-article-2328847.html]Himachal Pradesh: \“गलत तरीके से छूते थे, पीछे पड़ जाते थे\“! मौत से पहले का छात्रा का वीडियो आया सामने, प्रोफेसर पर लगाए आरोप अपडेटेड Jan 02, 2026 पर 9:07 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/indian-government-issues-notice-report-grok-misuse-for-obscene-content-article-2328841.html]Grok के दुरुपयोग को लेकर भारत सरकार हुई सख्त, एलॉन मस्क के X से मांगी रिपोर्ट अपडेटेड Jan 02, 2026 पर 8:56 PM
दुकानदार पर हमला
बिना किसी चेतावनी के वह व्यक्ति काउंटर के पार से दुकानदार को मुक्का मार देता है। अचानक हुए इस हमले से वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह जाते हैं। दुकानदार कुछ पल के लिए सदमे में चला जाता है, जबकि पास खड़े लोग हालात को संभालने के लिए तुरंत आगे आते हैं। छ लोग हमलावर को रोकने और माहौल शांत करने की कोशिश करते हैं। इसी दौरान एक व्यक्ति जल्दी से दुकान से बाहर निकल जाता है, शायद और झगड़े से बचने के लिए। वहीं, धारीदार शर्ट पहने व्यक्ति दुकान के अंदर ही रहता है और तेज़ आवाज़ में बहस करता रहता है। हालांकि, वे किस बात को लेकर लड़ रहे थे, यह CCTV फुटेज में साफ नहीं दिखता।
कुछ देर बाद बहस में शामिल दोनों लोग दुकान से चले जाते हैं। इसके बाद दुकानदार उन लोगों से बात करता नजर आता है जो उसकी मदद के लिए आए थे। वह पूरी घटना को याद करते हुए परेशान और तनाव में दिखता है।
वीडियो पर इंटरनेट यूजर्स का रिएक्शन
यह वीडियो 2 जनवरी को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था और अब तक इसे 56 हज़ार से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो के सामने आते ही कमेंट सेक्शन में लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। एक यूजर ने लिखा कि वह पिछले कुछ महीनों से खासकर तमिलनाडु में ऐसी कई घटनाएं देख और सुन रहा है। उसने सवाल उठाया कि क्या ये घटनाएं अचानक हो रही हैं या फिर पहले से प्लान की जा रही हैं। वहीं, एक अन्य यूज़र ने गुस्से में प्रतिक्रिया देते हुए बस इतना लिखा, “बेवकूफ लोग।” |