CUET UG 2026: NTA ने जारी की नोटिफिकेशन, मई माह में होगी सीयूईटी यूजी परीक्षा, रजिस्ट्रेशन जल्द स्टार्ट होने की उम्मीद

Chikheang 2025-12-28 14:57:09 views 313
  

CUET UG 2026 Notification  



एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीयूईटी यूजी 2026 परीक्षा की तैयारियों में लगे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर एग्जाम मंथ की घोषणा कर दी गई है। अधिसूचना के मुताबिक CUET UG Exam का आयोजन मई 2026 महीने में करवाया जायेगा। एग्जाम में शामिल होने के लिए एनटीए द्वारा जल्द ही ब्रोशर जारी कर आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट कर दी जाएगी।
इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से स्टूडेंट्स को देशभर की सेंट्रल यूनिवर्सिटी, स्टेट यूनिवर्सिटी, डीम्ड यूनिवर्सिटी, प्राइवेट यूनिवर्सिटी और विभिन्न अन्य सरकारी संस्थानों के अंडर ग्रेजुएशन (स्नातक) पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
13 भाषाओं में आयोजित होगी परीक्षा

एनटीए की ओर से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि परीक्षा का आयोजन कुल 13 भाषाओं- असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, उड़िया, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाती है। परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित होती है।
डॉक्युमेंट में कर लें सुधार

एनटीए की ओर से आवेदन से पहले छात्रों को अपने डॉक्युमेंट में सुधार के लिए कहा गया था। इसके साथ ऑनलाइन आवेदन के समय होने वाली कठिनाइयों के लिए भी सूचना जारी की गई है।

  

एनटीए के मुताबिक “CUET (UG)- 2026 के उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय होने वाली प्रक्रियात्मक कठिनाइयों को कम करने के लिए, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने 4 दिसंबर 2025 को एक सार्वजनिक सूचना जारी की थी। इस सूचना को जारी करने का प्राथमिक उद्देश्य समय पर और सटीक जानकारी अपडेट करने के लिए प्रोत्साहित करके देश भर के लाखों उम्मीदवारों की सहायता करना था। NTA, UIDAI से आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से नाम, जन्म तिथि, लिंग, फोटो और पता प्राप्त करेगा (आधार में जानकारी अपडेट करने के लिए, कृपया UIDAI के दिशानिर्देशों का पालन करें)।
हालांकि, चूंकि पिता/माता/अभिभावक का नाम आदि आधार में दर्ज नहीं है, इसलिए उम्मीदवारों को ये विवरण ऑनलाइन आवेदन पत्र में अलग से भरने होंगे।
यदि किसी उम्मीदवार के आधार कार्ड और 10वीं कक्षा के शैक्षणिक प्रमाण पत्र/मार्कशीट में नाम मेल नहीं खाता है, तो ऑनलाइन आवेदन के दौरान इस समस्या को दूर करने का विकल्प दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- CUET UG 2026: एनटीए ने एडवाइजरी जारी कर सीयूईटी यूजी एग्जाम के लिए छात्रों को डॉक्युमेंट अपडेट करने की दी सलाह, आवेदन जल्द
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
143312

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com