ज्वेलरी शॉप में लूट के बाद बिखरा सामान। जागरण
जागरण संवाददाता, नूंह। पिनगवां कस्बे में शनिवार देर रात बेखौफ बदमाशों ने बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया। कस्बे के बीच बाजार स्थित नत्थीलाल–हरी ओम ज्वेलर्स की दुकान में करीब डेढ़ लाख रुपये के आभूषण लूट लिए गए। बताया जा रहा है कि करीब 10 नकाबपोश बदमाश हथियारों के बल पर दुकान में घुसे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
घटना पूरी तरह सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। फुटेज में बदमाशों को हथियार लहराते हुए दुकान में घुसते और आभूषण समेटते देखा जा सकता है। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।
pic.twitter.com/Gh0y4sBl8Z— अनूप तिवारी (@_anup_tiwari) December 28, 2025
यह भी पढ़ें- फिरोजपुर झिरका के रावली और कामेन्डा बांध बदहाली का शिकार, सौंदर्यीकरण की मांग
बीच बाजार में हुई इस बड़ी घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। |