कानपुर के घाटमपुर में नेयवेली पावर प्लांट हादसा।
जागरण संवाददाता, कानपुर। नेयवेली पावर प्लांट में सोमवार को प्रेशर सिलिंडर को लगाते समय लोहे का स्ट्रक्चर टूटा। इस दौरान चार मजदूर चपेट में आ गए। एक मजदूर फतहेपुर के जाफरगंज थाना के सुल्तानगढ़ निवासी 55 वर्षीय नंदकिशोर की मौके पर मौत हो गई। वहीं, प्रयागराज के ऊंचाहर निवासी 25 वर्षीय शिवसागर और फतेहपुर के चांदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर बिलारी निवासी 24 वर्षीय शिवचंद व चांदपुर के ही पाराधनई निवासी 45 वर्षीय सत्यप्रकाश घायल हो गए। सभी पावर प्लांट में मेंटीनेंस का काम देखने वाली कंपनी बीजीआ में ठेकेदार के अंडर में काम करते हैं।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें |