deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

एमबापे के दम पर मैड्रिड ने बिलबाओ को रौंदा, आर्सेनल ने शीर्ष पर पांच अंक की बढ़त बनाई

Chikheang 2025-12-5 00:09:36 views 384

  

एमबापे ने दागे 2 गोल। इमेज- एक्‍स  



मैड्रिड, एपी: स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा में बुधवार रात काइलियन एमबापे के दो गोल की बदौलत रीयल मैड्रिड ने एथलेटिक बिलबाओ को 3-0 से हराकर पिछले तीन मैच से जीत हासिल नहीं कर पाने का सिलसिला खत्म किया। एडुआर्डो कैमाविंगा ने भी एमबापे की मदद से मैड्रिड के लिए एक गोल किया। इस जीत के साथ मैड्रिड लीग की अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज बार्सिलोना से अब सिर्फ एक अंक पीछे रह गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

एमबापे ने सभी प्रतियोगिताओं में अपने पिछले तीन मैचों में सात गोल किए हैं। उन्होंने गिरोना के विरुद्ध एक गोल किया था और ओलंपियाकोस के विरुद्ध चैंपियंस लीग के मैच में 4-3 की जीत में चार गोल दागे थे। एमबापे ने बुधवार को बिलबाओ के विरुद्ध सातवें मिनट में अपना पहला गोल किया। कैमाविंगा ने 42वें मिनट में एमबापे की मदद से बढ़त दोगुनी कर दी। जबकि 59वें मिनट में एमबापे ने अपना दूसरा गोल दागा।
इंग्लिश प्रीमियर लीग

आर्सेनल ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में ब्रेंटफोर्ड पर 2-0 की जीत के साथ शीर्ष पर रहते हुए पांच अंक की बढ़त हासिल कर ली है। इसमें मिकेल मेरिनो ने 11वें और बुकायो साका ने स्टापेज टाइम में एक-एक गोल किया। इस जीत से आर्सेनल का सभी प्रतियोगिताओं में अजेय अभियान अब 18 मैचों तक बढ़ गया है।

वहीं, लिवरपूल एनफील्ड में अंतिम क्षण में आत्मघाती गोल की मदद से संदरलैंड के साथ 1-1 से ड्रा खेल सका। इससे गत चैंपियन लिवरपूल आठवें स्थान पर पहुंच गया। लिवरपूल के स्टार फारवर्ड मोहम्मद सलाह को लगातार दूसरे मैच में शुरुआती लाइनअप से बाहर रखने पर कोच आर्ने स्लाट आलोचकों के निशाने पर हैं। अन्य मुकाबले में चेल्सी को लीड्स के हाथों 3-1 से हार का सामना करना पड़ा।
कैग्लियारी को हरा अंतिम आठ में पहुंचा नेपोली

इटेलियन कप में नेपोली ने कैग्लियारी को पेनाल्टी शूटआउट में हारते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। रेगुलर टाइम में दोनों टीमों ने 1-1 से ड्रा खेला। इसके बाद एंटोनियो कोंटे की टीम नेपोली ने लंबे चले पेनाल्टी में 9-8 से जीत दर्ज की। नेपोली क्वार्टर फाइनल में फियोरेंटीना या कोमो से खेलेगी। इंटर मिलान ने भी वेनेजिया पर 5-1 की जीत के साथ अंतिम आठ में जगह बनाई।

यह भी पढ़ें- रिकॉर्ड दर्शकों के बीच स्पेन ने बरकरार रखा महिला नेशंस लीग का खिताब, जर्मनी को दी पटखनी

यह भी पढ़ें- राजरूप सरकार ने भारत के एएफसी अंडर-17 एशियाई कप 2026 के क्वालीफाइंग में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

No related threads available.

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1310K

Credits

Forum Veteran

Credits
133083
Random