सेल्फी के बहाने एक्ट्रेस मौनी रॉय के साथ छेड़छाड़। फोटो एक्स
जागरण संवाददाता, करनाल। टीवी सीरियल नागिन और फिल्म ब्रह्मास्त्र में अपनी पहचान बना चुकीं मशहूर अभिनेत्री मौनी रॉय ने करनाल में हुए एक कार्यक्रम के दौरान यौन उत्पीड़न और अभद्र व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैं।
अभिनेत्री का कहना है कि इस घटना ने उन्हें मानसिक रूप से तोड़ दिया, वे अपमानित महसूस कर रही हैं। मौनी रॉय ने शनिवार को इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए इस पूरे घटनाक्रम का दर्द साझा किया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कार्यक्रम के दौरान कुछ अधेड़ और बुजुर्ग उम्र के पुरुषों ने फोटो खिंचवाने के बहाने अनुचित तरीके से छुआ, कमर पर हाथ रखा और आपत्ति जताने पर उल्टा बुरा व्यवहार किया। उन्होंने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि मौनी रॉय होटल नूर महल में करनाल के नामी चावल निर्यातक के बेटे की शादी में अपनी परफॉर्मेंस देने आई थी। |