वेव सिटी परिसर में आयोजित किसानों की पंचायत में मौजूद भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत व अन्य। जागरण
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। वेव सिटी परिसर में आयोजित किसानों की पंचायत में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने प्रशासन और बिल्डरों को दो टूक चेतावनी दी।
उन्होंने कहा कि किसानों की जमीन कोई भी जबरन नहीं ले सकता। यदि एक माह के भीतर बिल्डर और प्रशासन किसानों की मांगों पर सहमति नहीं बनाते हैं तो किसान अपनी जमीन जोतकर खेती शुरू कर देंगे।
बता दें कि किसान हाईटेक सिटी को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।
इसी क्रम में भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने रविवार को आयोजित पंचायत में कहा कि प्रशासन बिल्डरों के हित में किसानों की जमीन हड़पने का काम कर रहा है, जबकि किसानों की जायज मांगों की अनदेखी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि हाइटेक सिटी क्षेत्र के किसान लंबे समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और उनकी आवाज प्रशासन तक पहुंचाना बेहद जरूरी है। किसानों की जमीन मनमाने तरीके से नहीं ली जाएगी, अन्यथा बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
उन्होंने किसानों की लड़ाई एकजुट होकर लड़ने का आह्वान किया। किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष अनुज चौधरी ने बताया कि बिल्डर द्वारा पूर्व में किए गए कई वादे अब तक पूरे नहीं हुए हैं। उन्होंने मांग की कि किसानों को आठ प्रतिशत विकसित भूखंड दिए जाएं और भूमि के अनुसार किसानों को प्लाट आवंटित हों।
उन्होंने कहा कि जिन गांवों की भूमि अधिग्रहित की गई है वहां संपूर्ण विकास कार्य कराए जाएं। पंचायत की अध्यक्षता भाकियू जिलाध्यक्ष बिजेंद्र चौधरी ने की। इस मौके पर बड़ी संख्या में किसान, बुजुर्ग, महिलाएं आदि उपस्थित रहे।
पिछले सप्ताह किसानों और बिल्डर के बीच बैठक कराई गई थी और किसानों की सभी मांगों पर चर्चा हुई है। प्राधिकरण अपनी ओर से किसानों की मांगों को लेकर गंभीर है और जल्द ही इसका समाधान निकाला जाएगा। -
विवेक कुमार मिश्र, सचिव जीडीए |