Forgot password?
 Register now

बरेली उप्रदव में शाम‍िल नफीस चलाता है चश्मे की दुकान, 8वीं पास बेटा फरमान देखता है आईएमसी की सभी लिखा पढ़ी_deltin51

Chikheang 7 day(s) ago views 367

  पुलिस की गिरफ्त में नफीस व उसका बेटा फरमान।





जागरण संवाददाता, बरेली। आइएमसी के महासचिव नफीस की चश्मे की दुकान है, जबकि उसका आठवीं पास बेटा फरमान संगठन में सभी लिखा-पढ़ी करने के साथ सभी इंटरनेट मीडिया अकाउंट्स की देखरेख की जिम्मेदारी निभाता है। पुलिस ने जब दोनों को गिरफ्तार किया तो सामने आया कि नफीस खुद को लोगों को गुमराह करने के लिए डॉक्टर बताता है, जबकि वह कोई डॉक्टर नहीं है।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



पुलिस के मुताबिक, नफीस से जब पूछताछ की तो उसने बताया कि बिहारीपुर में उसकी एक चश्मे की दुकान है, जिसे वह डॉक्टर खान ऑप्टिकल के नाम से संचालित करता है। वह कोई चिकित्सक नहीं है। पुलिस जब उपद्रव की जांच कर रही थी तो स्पष्ट हुआ कि डॉ. नफीस ने बयानबाजी से और उसके बेटे ने इंटरनेट मीडिया अकाउंट्स पर मौलाना की पुरानी वीडियो पोस्ट कर लोगों को भड़काया था।  

jalandhar-city-state,dushara evant ,dushara evant,dushara celebrations,ravan effigy burning,jalandhar dushara,kumbhkaran meghnad,dushara festival india,effigy burning event,indian festivals,dushara security,jalandhar news,Punjab news   

वह इंटरनेट मीडिया अकाउंट्स से लगातार इस्लामिया ग्राउंड आने की अपील कर रहा था। पुलिस के मुताबिक, जिस दिन उपद्रवियों पर लाठीचार्ज किया जा रहा था। उस दिन भी फरमान ने फेसबुक पर उपद्रव का पूरा वीडियो लाइव किया था। इसके साथ ही भड़काऊ बातें भी बोल रहा था। इतना ही नहीं आरोपित फरमान ने फेसबुक पर मौलाना की इस्लामिया ग्राउंड की पुरानी वीडियो भी शेयर कर अपील की थी कि इस्लामिया भरो। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।  



बुधवार को यह आरोपित हुए गिरफ्तार कोतवाली क्षेत्र से नफीस, उसका बेटा फरमान, सीबीगंज से शाहजहांपुर निवासी इदरीश, इकबाल, बारादरी से शान, मोहम्मद नदीम, रिजवान और अमान को गिरफ्तार किया गया है।  

यह भी पढ़ें- बरेली में उपद्रव के लिए नदीम ने शाहजहांपुर से बुलाए थे ये दो बदमाश, फायर‍िंग के बाद पुल‍िस की गन लूटकर हो गए थे फरार

like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Related threads

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

8064

Threads

0

Posts

210K

Credits

Forum Veteran

Credits
24384
Random