तीन आरोग्य मंदिर का उद्घाटन।
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र में तीन नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर के अलावा हैदरपुर बादली मेट्रो स्टेशन के पास अटल कैंटीन का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने शालीमार बाग वेस्ट बीबी ब्लाक में मीनाक्षी मंदिर रोड के निर्माण कार्यों की भी शुरुआत की।
उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने, सम्मानजनक जीवन को सुनिश्चित करने और बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए समान रूप से काम कर रही है। सरकार का उद्देश्य है कि हर नागरिक को बेहतर इलाज, पोषण और आधुनिक सुविधाएं समय पर और आसानी से उपलब्ध हों।
मुख्यमंत्री ने डब्लूपी ब्लाक, वीपी ब्लाक (पीतमपुरा) और हैदरपुर में तीन नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर का शुभारंभ किया। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के जरिए अब शालीमार बाग के लोगों को अपने घर के पास ही मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। यहां डाक्टर की सलाह, जरूरी जांच, दवाइयां, टीकाकरण और प्राथमिक इलाज उपलब्ध होगा। इससे खास तौर पर बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को काफी लाभ मिलेगा।
मीनाक्षी मंदिर रोड के निर्माण से इलाके में ट्रैफिक की समस्या कम होगी, सड़कें सुरक्षित होंगी और आवाजाही में आसानी होगी। इससे क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी। बादली मोड़ पर शुरू हुई अटल कैंटीन में जरूरतमंद लोगों को सिर्फ पांच रुपये में गर्म और पौष्टिक खाना मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि शालीमार बाग में शुरू की गई ये परियोजनाएं दिल्ली सरकार की जनकल्याणकारी सोच को दर्शाती हैं। इन योजनाओं के माध्यम से लोगों को घर के पास अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी, जरूरतमंदों को सस्ता और पौष्टिक भोजन उपलब्ध होगा और सड़कों व अन्य ढांचागत कार्यों से इलाके में आवागमन आसान और सुरक्षित बनेगा।
मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी परियोजनाओं को तय समय-सीमा के भीतर, उच्च गुणवत्ता मानकों के अनुसार और पूरी पारदर्शिता के साथ पूरा किया जाए। सरकार की प्राथमिकता है कि योजनाओं का सीधा और त्वरित लाभ आम जनता तक पहुंचे और क्षेत्र के समग्र विकास को नई गति मिले। |
|