नाबालिग की हत्या की सनसनीखेज वारदात की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली।
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। दो दिन पहले रोहिणी सेक्टर-10 स्थित जापानी पार्क में हुई नाबालिग की हत्या की सनसनीखेज वारदात की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने हत्या के आरोप में चार नाबालिग को पकड़ा है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक का एक लड़की के साथ प्रेम संबंध था। लड़की के भाई का यह संबंध नागवार गवार था, उसने सुनियोजित तरीके से लड़की के नाम से फर्जी इंस्टा अकाउंट बनाया और मृतक को मिलने के लिए जापानी पार्क में बुलाया।
दोस्तों के साथ मिलकर चाकू से गोद कर हत्या कर दी
इसके बाद अपने दोस्तों के साथ मिलकर चाकू से गोद कर हत्या कर दी। पुलिस ने लड़की के भाई समेत चार नाबालिग को पकड़ लिया है और उनसे हत्या में इस्तेमाल चाकू व कड़ा के अलावा मृतक का मोबाइल और घड़ी बरामद की है।
गत 15 जनवरी को दोपहर लगभग तीन बजे प्रशांत विहार थाना क्षेत्र में जापानी पार्क में कुछ लोगों ने दिनदहाड़े रोहिणी सेक्टर-24 की जेजे कालोनी के रहने वाले नाबालिग की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। वारदात के समय मृतक अपने दोस्तों के साथ पार्क आया था।
रोहिणी जिला के एडिशनल डीसीपी संदीप गुप्ता ने बताया कि हत्या के आरोप में चार नाबालिग को पकड़ा है। सभी एक ही इलाके के रहने वाले हैं और एक ही स्कूल में पढ़ते हैं।
दोस्त की इंस्टाग्राम आईडी का इस्तेमाल \“ममता\“ के नाम से किया
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान सामने आया कि मृतक दिव्यांशु का उसी इलाके में रहने वाली एक लड़की के साथ प्रेम संबंध था, जिसका उसके 17 साल के भाई ने कड़ा विरोध किया था। यह भी पता चला कि मृतक को खत्म करने के इरादे से लड़की के भाई ने साजिश रची और अपने दोस्त की इंस्टाग्राम आईडी का इस्तेमाल \“ममता\“ के नाम से किया, जिसके जरिए वह मृतक के संपर्क में रहा और उसे मिलने के बहाने जापानी पार्क बुलाया।
आरोपित के पुलिस को बताया कि घटना वाले दिन, लड़की का भाई अपने साथियों के साथ पार्क पहुंचा और मृतक पर चाकू से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिव्यांशु की हत्या की योजना सभी नाबालिग ने मिलकर बनाई थी। मृतक की छाती में घुसा हुआ चाकूज़ब्त कर लिया गया। तकनीकी सबूतों और स्थानीय पूछताछ के आधार पर, अपराध में शामिल संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की गई और सभी नाबालिग पाए गए। लड़की के भाई से मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया गया।
यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर अपराधी, भगोड़ा जुआरी और दो वाहन चोर गिरफ्तार |
|