स्मृति मंधाना जल्द करेंगी शादी (फोटो- इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंटडेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्ड कप जीतने के बाद से ही भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना को लेकर चर्चा तेज है। हालांकि इस बार खबर क्रिकेट पिच से अलग उनकी लवलाइफ के बारे में है। खबर है कि एक्ट्रेस बहुत जल्द अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड से शादी करने वाली हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कब है स्मृति मंधाना की शादी
बता दें कि कपल का वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और खबर है कि दोनों 20 नवंबर को शादी करने वाले हैं। कपल की शादी स्मृति के होमटाउन संगली, महाराष्ट्र से होगी।
यह भी पढ़ें- India Women Team: प्रधानमंत्री से मिली वर्ल्ड चैंपियन भारतीय महिला टीम, PM Modi ने अमनजोत के कैच पर की चर्चा
कपल को मिल रही बधाई
क्रिकेटर के एक फैन पेज ने इसे शेयर किया है जिसके बाद से ये तेजी से वायरल हो रहा है। इसके बाद से कपल को सपोर्ट्र्स और एथलीटों की ओर से बधाई संदेशों की बाढ़ आ गई। कुछ लोगों का मानना है कि यह निमंत्रण असली है, जबकि कुछ को संदेह है कि यह प्रशंसकों द्वारा किया गया एक क्रिएटिव प्रयास हो सकता है।
रिपोर्ट्स की मानें तो यह एक पारंपरिक महाराष्ट्रीयन वेडिंग होगी जिसमें परिवार के करीबी दोस्त, परिवार के सदस्य, साथी क्रिकेटर और फिल्म उद्योग के कुछ जाने-पहचाने चेहरे शामिल होंगे। हालांकि, स्मृति और पलाश दोनों में से किसी ने भी अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं की है, जिससे फैंस आधिकारिक घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- मंधाना, जेमिमा और राधा यादव पर हो गई करोड़ों की बारिश, महाराष्ट्र सरकार ने दिया बड़ा सम्मान |