search

मतगणना से पहले गांव में केंद्रीय मंत्री माझी, बहुमत के साथ सरकार बनाने का किया दावा, NDA की 160+ सीटों की भविष्यवाणी

deltin33 2025-11-14 05:06:13 views 699
  

अपने पैतृक गांव में महकार में समर्थकों के बीच रहे केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी। फोटो जागरण



संवाद सूत्र, अतरी। विधानसभा चुनाव में मतदान संपन्न होने के बाद सभी की निगाहें शुक्रवार को होने वाली मतगणना पर टिकी हैं। इसी बीच केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी अपने पैतृक गांव महकार में दो दिनों से डटे हुए हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

मंगलवार को मतदान के बाद से वे लगातार गांव में रहकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं और चुनावी माहौल पर चर्चा कर रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने बताया कि मतदान के बाद से ही वे अपने गांव में रुककर कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मिल रहे हैं। जो भी लोग मिलने आ रहे हैं, उनसे खुलकर बातचीत कर रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ग्रामीण और कार्यकर्ता अपने क्षेत्र की समस्याओं और चुनावी अनुभवों को साझा कर रहे हैं। इस दौरान माहौल पूरी तरह सौहार्दपूर्ण रहा। जब उनसे शुक्रवार को होने वाली मतगणना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने आत्मविश्वास के साथ कहा कि इस बार एनडीए 160 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी और पूरा बहुमत से सरकार बनाएगी।

उन्होंने दोहराया कि चुनाव के पहले ही उन्होंने यह दावा किया था कि जनता विकास और स्थिर सरकार के पक्ष में मतदान करेगी, और अब परिणाम उसी दिशा में जाने वाले हैं।

अतरी विधानसभा क्षेत्र के मोहड़ा प्रखंड के नीमा गांव में हुई एक घटना का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि बुधवार की रात वहां कुछ लोगों ने धक्का-मुक्की की। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचित किया गया है। शांतिपूर्ण चुनाव लोकतंत्र की बुनियाद है।

यह भी पढ़ें- सारण में मतगणना को लेकर भ्रामक वीडियो वायरल करने पर हुई कार्रवाई, दर्ज हुआ मुकदमा
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1310K

Threads

0

Posts

4010K

Credits

administrator

Credits
404825

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com