विश्व चैंपियन शेफाली वर्मा बनी इस आयोग की ब्रांड एम्बेसडर, हरियाणा सरकार ने 1.5 करोड़ का चेक देकर किया सम्मानित, मुख्यमंत्री ने पढ़े कसीदे

LHC0088 2025-11-13 01:10:31 views 926
  

शेफाली वर्मा को हरियाणा सरकार ने किया सम्मानित



राज्य ब्यूरो, जागरण, चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विश्व कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी शेफाली वर्मा को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए 1.50 करोड़ रुपये का चेक व ग्रेड ए ग्रेडेशन सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। साथ ही हरियाणा राज्य महिला आयोग द्वारा क्रिकेटर शेफाली वर्मा को ब्रांड एंबेसडर भी बनाने की घोषणा की गई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

रोहतक की रहने वाली शेफाली वर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की दिशा में शानदार काम कर रही है। खिलाड़ियों को सिर्फ मेहनत से खेलने की जरूरत है। बाकी काम हरियाणा सरकार का है।
इन लोगों ने भी किया सम्मानित

हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल की मौजूदगी में सीएम निवास पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने क्रिकेटर शेफाली वर्मा को स्मृति चिन्ह और शॉल देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने शेफाली के परिवार के सदस्यों से भी बातचीत की। खेल विभाग के प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क और महानिदेशक संजीव वर्मा ने भी शेफाली को बधाई दी। हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने शेफाली को महिला की ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शेफाली को पुरस्कृत करने के बाद कहा कि हरियाणा युवा खिलाड़ियों का हब है और हमारी बेटियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर झंडे का मान बढ़ाने का काम किया है। यही नहीं प्रदेश की बेटी ने व‌र्ल्ड कप के फाइनल में अहम भूमिका निभाकर भारत को व‌र्ल्ड चैंपियन बनवाया है। नायब सैनी ने कहा कि क्रिकेटर शेफाली वर्मा ने परिवार के साथ-साथ प्रदेश व देश के मान को बढ़ाने का काम किया है। यह पूरे देश के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार विभिन्न माध्यमों से युवाओं को जागरूक करने का काम कर रही है, जिनमें मैराथन और साइक्लोथान के कार्यक्रम शामिल हैं, ताकि युवा खेलों के मैदान तक पहुंच सकें और नशे की लत से दूर रहें।
शेफाली ने कहा शुक्रिया

क्रिकेटर शेफाली वर्मा ने हरियाणा सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमें व‌र्ल्ड कप जीतने पर बहुत खुशी हुई। यह सिर्फ हमारी टीम की जीत नहीं बल्कि पूरी महिला क्रिकेट टीम की जीत है। हरियाणा की मिट्टी में खेल की भावना है और प्रदेश के सभी लोग खेलों को प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलकर बहुत आत्मविश्वास बढ़ा है।

यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप फाइनल से पहले पिता ने हर रोज तीन बार फोन किया, ऐतिहासिक जीत के बाद पहली बार घर पहुंची शेफाली का भव्य स्वागत

यह भी पढ़ें- विश्व कप विजेता शेफाली वर्मा का गुरुग्राम में भव्य स्वागत, बोलीं – हरियाणा की मिट्टी ने दिया हौसला
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com