सुप्रीम कोर्ट। (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने देश 9 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में स्पेशल इंटेंशिव रिवीजन यानी (SIR) का दूसरा चरण शुरू कर दिया है। एसआईआर के दूसरे चरण का मामला भी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दरअसल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में SIR के खिलाफ DMK, CPI(M), पश्चिम बंगाल कांग्रेस और TMC नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई। शीर्ष न्यायालय ने मामले में चुनाव आयोग से दो हफ्ते में जवाब मांगा है।
मंगलवार को याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास और कलकत्ता हाई कोर्ट से तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में SIR प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर कार्यवाही को रोकने के लिए कहा है। वहीं, शीर्ष न्यायालय ने तमिलनाडु में SIR प्रक्रिया का समर्थन करने वाली AIADMK की दखल याचिका को मंजूरी दे दी है। |