deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

कचरे से बना था Kantara: Chapter 1 का आईकॉनिक टाइगर, वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर मचाई धूम

cy520520 2025-11-11 00:36:22 views 402

  

कांतारा: चैप्टर 1 के आईकॉनिक बाघ के पीछे है दिलचस्प कहानी



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऋषभ शेट्टी की \“कंतारा: चैप्टर 1\“ ने बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई की। इसके साथ ही इसकी कहानी, सिनेमैटोग्राफी, ऋषभ शेट्टी की एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया। कांतारा चैप्टर 1 में एक अलग कैरेक्टर ने दर्शकों का ध्यान किया और वो है आईकॉनिक टाइगर। फिल्म में टाइगर का एक अहम रोल था,जिसने कहानी को एक नया मोड़ दिया। लेकिन क्या आपको पता है यह टाइगर कैसे बना? विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पूरी तरह कचरे से बना टाइगर

एक वायरल वीडियो में कलाकारों के एक ग्रुप ने खुलासा किया कि फिल्म के सबसे प्रभावशाली दृश्यों में से एक में दिखाई देने वाले आईकॉनिक बाघ को पूरी तरह से कचरे से बनाया गया था। इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कलाकारों ने लिखा, “कंतारा फिल्म में बेकार सामग्री से बना बाघ अब केरल में है। यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गया और फैंस ने टीम की क्रिएटीविटी और ऋषभ शेट्टी के सिनेमाई विजन की सराहना की।

  

यह भी पढ़ें- Kantara Chapter 1 के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर रहेगा Rishab Shetty का राज, इन 5 मूवीज से मचाएंगे धमाल
इन चीजों से बना कांतारा का बाघ

वीडियो में विशाल बाघ को क्रिएट करने की पूरी प्रक्रिया दिखाई गई है। कलाकारों ने एक लकड़ी के फ्रेम से शुरुआत की जिस पर सूखे केले के पत्ते, तिनके और पेपर-माशी की परत चढ़ाकर बेस तैयार किया। फर के लिए उन्होंने नारियल के रेशे की भूसी का इस्तेमाल किया जबकि चेहरे की को सटीकता से गढ़ा गया। स्प्रे-पेंटिंग और काली धारियों को हाथ से रंगकर इसे अंतिम रूप दिया।
        View this post on Instagram

A post shared by gypsy (@gypsy_art__)


  

ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित यह पौराणिक एक्शन ड्रामा दुनिया भर में 850 करोड़ रुपये की कमाई के साथ, 2025 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनकर इतिहास रच चुकी है। दशहरे के अवसर पर 2 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने भारी भीड़ खींची है और दर्शकों ने इसे खूब प्यार दिया।

  

\“कंतारा: चैप्टर 1\“ 2022 की ब्लॉकबस्टर \“कंतारा\“ का प्रीक्वल है। इसमें ऋषभ के साथ रुक्मिणी वसंत, जयराम और गुलशन देवैया भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म की संगीतकार बी. अजनीश लोकनाथ, छायाकार अरविंद कश्यप और प्रोडक्शन डिजाइनर विनेश बंगलान हैं।

यह भी पढ़ें- Kantara Chapter 1 OTT: कांतारा के मेकर्स ने किया घाटे का सौदा, 1000 करोड़ की कमाई पर लग सकता है चूना
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

810K

Credits

Forum Veteran

Credits
88759