भोपाल में भीषण सड़क हादसा, बिजली के खंभे से टकराई बाइक; नौसेना के दो जवानों की मौत

cy520520 2025-11-10 10:38:13 views 639
  

भोपाल में भीषण सड़क हादसा बिजली के खंभे से टकराई बाइक (फाइल फोटो)



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में भोपाल-इंदौर राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसे में नौसेना के दो जवानों की जान चली गई। दोनों जवान पिछले तीन महीनों से भोपाल में वाटर स्पो‌र्ट्स के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे थे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

सोमवार को उनके शव दिल्ली पहुंचेंगे और इसके बाद उन्हें केरल स्थित अलपुझा उनके घर भेजा जाएगा। परवलिया थाना प्रभारी रोहित नागर के अनुसार मृतकों में विष्णु आर्य रघुनाथ और आनंद कृष्णन शामिल हैं। दोनों जवान कोच्चि के नेवल बेस में कार्यरत थे।
बाइक हुई अनियंत्रित

शनिवार रात वे दोस्तों के साथ भोपाल-इंदौर राजमार्ग पर स्थित ढाबे पर खाना खाने गए थे। रात करीब तीन बजे उन्हें हादसे की सूचना मिली। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली खंभे से टकराई, लेकिन बाइक के पिछले हिस्से की स्थिति से भारी वाहन द्वारा भी टक्कर मारे जाने का संकेत मिलता है। हादसे की जांच की जा रही है।

असम में बड़ी दुर्घटना, झरने में डूबे NIT के 3 छात्र; मृतकों में 2 UP और एक बिहार की स्टूडेंट शामिल
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com