जागरण संवाददाता, वाराणसी। दैनिक जागरण के पाठकों के लिए मनोरंजन और सिनेमा की दुनिया से जुड़ने का सुनहरा अवसर 'जागरण फिल्म फेस्टिवल-2025' आपके शहर बनारस में आ चुका है। इस महोत्सव का इंतजार अब समाप्त हो चुका है और यह जल्द ही आरंभ होने जा रहा है। 
  
 
 
 
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें 
 
 
 
 
 इस बार नवरात्रि के साथ-साथ आम दर्शकों को बनारस में फिल्मों के मेले का अनुभव प्राप्त होगा, जिसमें वे अपने प्रिय फिल्मी सितारों से भी मिल सकेंगे। आगामी 26, 27 और 28 सितंबर को आईपी मॉल, सिगरा वाराणसी में तीन दिनों तक लगातार फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पाठकों को अपने पसंदीदा अखबार दैनिक जागरण के मेगा इवेंट से जुड़ने का अनूठा अवसर मिलेगा। 
  
 
  
   
 इस तीन दिवसीय महोत्सव में 25 से अधिक बेहतरीन फ़िल्मों की स्क्रीनिंग का आनंद दर्शकों को मिलेगा। इसके साथ ही, दर्शक इन फ़िल्मों के निर्माता, निर्देशक और कलाकारों से भी रूबरू होंगे। यदि आप इस ब्लॉकबस्टर, बॉलीवुड सिनेमा एक्सपीरियंस का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो आप स्वयं या अपने किसी मित्र को आमंत्रित कर सकते हैं। इसके लिए आपको दैनिक जागरण कार्यालय, नदेसर में आकर अपनी सीट सुरक्षित करनी होगी, और यह पूरी तरह से मुफ्त है। 
  
  
  
   @jagranfilmfest #Varanasi में 26 से 28 तक जागरण फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन कर रहा है। आप भी अयोजन से जुड़ें। पास के लिये @jagran_vns कार्यालय नदेसर से संपर्क कर सकते हैं। pic.twitter.com/Y4ZFnGUuCd 
— Abhishek sharma (@officeofabhi) September 20, 2025      
 सीट बुकिंग के लिए आपको अपना नाम, उम्र, ई-मेल आईडी और यह बताना होगा कि आप किस दिन और किस स्लॉट में फिल्म देखने आना चाहते हैं। इसके लिए जागरण ब्रांड के धर्मेंद्र श्रीवास्तव या अंशुमान (ब्रांड विभाग) को जानकारी उपलब्ध कराएं। वे आपके लिए पास बना कर आपको भेज देंगे, जिससे आप जागरण फिल्म फेस्टिवल के आयोजन में आसानी से शामिल हो सकेंगे। 
  
  
 .jpg)  
 इस महोत्सव का उद्देश्य न केवल दर्शकों को बेहतरीन फिल्मों का अनुभव कराना है, बल्कि उन्हें फिल्म उद्योग के प्रमुख व्यक्तियों से मिलने का भी अवसर प्रदान करना है। यह एक ऐसा मंच है जहां सिनेमा प्रेमी अपने पसंदीदा सितारों के साथ समय बिता सकते हैं और फिल्म निर्माण की प्रक्रिया के बारे में जान सकते हैं। 
  
  
  
   #varanasi में @jagranfilmfest 
की ओर से जागरण फिल्म फेस्टिवल-2025  
का आयोजन 26, 27 और 28 सितंबर को आईपी मॉल, सिगरा वाराणसी में, जहाँ मौक़ा मिलेगा तीन दिन में 25 से ज़्यादा बेहतरीन फ़िल्म्स की स्क्रीनिंग देखने का मौक़ा। संपर्क करें @jagran_vns जागरण नदेसर कार्यालय वाराणसी। pic.twitter.com/vGBmIRkG2c 
— Abhishek sharma (@officeofabhi) September 20, 2025      
 जागरण फिल्म फेस्टिवल-2025 का आयोजन वाराणसी में सिनेमा के प्रति प्रेम और उत्साह को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है। यह न केवल मनोरंजन का साधन है, बल्कि यह स्थानीय संस्कृति और कला को भी प्रोत्साहित करता है। इस महोत्सव में भाग लेकर दर्शक न केवल मनोरंजन का आनंद लेंगे, बल्कि वे सिनेमा के विभिन्न पहलुओं को भी समझ सकेंगे। 
  
  
 इस प्रकार, दैनिक जागरण का यह प्रयास वाराणसी के सिनेमा प्रेमियों के लिए एक अद्वितीय अनुभव प्रदान करेगा। हम सभी को इस महोत्सव में भाग लेने के लिए आमंत्रित करते हैं, ताकि हम मिलकर सिनेमा की इस अद्भुत यात्रा का आनंद ले सकें। आइए, इस विशेष अवसर का लाभ उठाएं और अपने प्रिय सितारों के साथ इस फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनें। |