गोशाला पहुंचे डीएम ने दिए गायाें को ठंड से बचाने के निर्देश।
जागरण संवाददाता, मथुरा। तीन दिन से ठंड के तेवर आक्रामक हो गए हैं। बर्फीली हवा से आमजन ही नहीं पशु, पक्षी भी व्याकुल होने लगे हैं। ऐसे में गोशालाओं में व्यवस्था देखने के लिए निकले। सबसे पहले छाता की वृहद गोशाला का निरीक्षण किया। संचालक को गोवंशी को सर्दी से बचाने के इंतजाम पूरे करने के निर्देश दिए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
छाता क्षेत्र के सिहाना स्थित वृहद गोसंरक्षण केंद्र का किया निरीक्षण
डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने शनिवार रात नौ बजे तहसील छाता के गांव सिहाना व तहसील गोवर्धन के गांव सहार स्थित वृहद गो संरक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने ने हरा-चारा, भूसा, खर, चोकर, पानी, साफ-सफाई, शेड आदि का जायजा लिया। ठंड के दृष्टिगत गोशालाओं के शेड को तिरपाल से ढकने के निर्देश दिए।
सर्द हवा से बचाव के लिए त्रिपाल व धुआं कराने के दिए निर्देश
डीएम ने कहा कि जमीन पर पुआल, भूसा या पेड़ की पत्तियां बिछाएं ताकि गोवंशी को ठंड न लगे। गोशाला के दरवाजों और खिड़कियों पर बोरे लगाएं ताकि ठंडी हवा का प्रवेश रोका जा सके। डीएम ने नियमित अंतराल पर अलाव जलाने, गोवंशी की नियमित जांच कराने व ठंड के मौसम में बीमार होने वाले गोवंशी का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा। निरीक्षण में ग्राम प्रधान तुलाराम ने बताया कि गोशाला में 310 गोवंश है। |